आदिवासी बाहुल्य जिले से ISPL फाइनल ट्रायल के लिए 6 क्रिकेटर्स का चयन।
कलेक्टर ने आर्थिक सहायता प्रदान कर हौसला बढ़ाया कहा जगह बनाकर आना।
अलीराजपुर इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग(ISPL)में आदिवासी बाहुल्य जिले आलीराजपुर से पहली बार में ही 6युवा क्रिकेटर्स का चयन अंतिम राउंड के लिए हुआ है।
प्रथम चरण का ट्रायल देश के चुनिंदा शहरों में हुआ जिसमे मध्यप्रदेश के इंदौर भोपाल सेंटर रहे दोनो सेंटर से जिले से 6प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स का चयन होने से कलेक्टर डॉ. अभय अरविन्द बेडेकर ने आज सभी खिलाड़ियों को कलेक्टर कार्यालय बुलाकर उनके अनुभव सुने और आर्थिक सहायता 50,000 रूपये का चैक प्रदान कर सभी को आगे भी इसी तरह प्रदर्शन कर क्षेत्र समाज और जिले का नाम रोशन करें और अंतिम ट्रायल में सफल होकर आने की शुभकामनायें दी।
ISPL टेनिस जगत का पहला क्रिकेट टूर्नामेंट है जो राष्ट्रीय स्तर पर IPL की तर्ज पर संचालित होता है ईसमें सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन सहित कई पूर्व क्रिकेटर इस आयोजन में समय देकर युवाओं को प्लेटफार्म देकर उन्हें प्रेरित कर रहे है।
पिछले वर्ष से प्रारम्भ हुए ईस आयोजन में वर्ष 2022-23 का ख़िताब सैफ अली खान की टीम कलकत्ता टाइगर्स ने अभिषेक बच्चन की टीम मुंबई मांझी को हराकर जीता था।
ईस टूर्नामेंट में ऋतिक रोशन की केविन बेंगलुरु,साउथ स्टार रामचरण और अक्षय कुमार की भी टीम ने भाग लिया था।
प्रथम ISPL में ही अलीराजपुर जिले से पहली बार में ही राहुल बघेल जो की क्षेत्र में बाहुबली के नाम से लोकप्रिय है का चयन केविन बेंगलुरु ऋतिक रोशन की टीम में हुआ था जो बड़े पर्दे पर खेलते नजर आये थे।
जिनका सम्मान पिछले साल जिला कलेक्टर द्वारा कर आर्थिक सहयोग प्रदान किया था।
आदिवासी क्षेत्रो से ईस तरह प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन होना गर्व की बात है बिना संसाधनों के ये युवा अपनी प्रतिभा का जोहर इंदौर भोपाल हो या अब मुंबई में भी दिखाकर जिले का नाम गौर्वान्वित कर रहे है ये बात नितेश अलावा ने कही और फ़तेह क्लब जैसे ऐतिहासिक मैदान की कायाकल्प करने की नाकाम कोशिश पर जिम्मेदारो को हटाने की बात भी कही।
ज्ञात रहे जिले के राहुल बघेल, अंतिम सोलंकी,संदीप डावर,राहुल चौगड़ भाबरा क्षेत्र से राहुल जैन और जोबट से जुबेर मकरानी का चयन हुआ है जो 27,28 अक्टूबर को सम्भवतः लखनऊ अथवा मुंबई में फाइनल ट्रायल होगा उसके बाद खिलाड़ियों की नीलामी में चयनित खिलाड़ियों की बोली लगेगी।
गत वर्ष 2023 में इसे मुंबई के ईडन गार्डन में खेला गया था, ईस बार देश के दूसरे अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में भी होने की संभावना है।
ये जानकारी युवाओं में लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा ने देकर सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिले के खिलाड़ियों के चयन पर प्रदीप डावर(PD.)रणजीत कप्तान, हनुमंत मीणा,राम चौहान,नीलेश डावर,अज्जू सहित समस्त क्रिकेटप्रेमियों ने भी हर्ष व्यक्त कर शुभकामनायें प्रेषित की।