मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां

मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां

अलीराजपुर-मुस्लिम समाज द्वारा पंडित नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व नर्सिंम्हानंद द्वारा एक धार्मिक कार्यक्रम मे अपने उधबोधन मे ईस्लाम धर्म के संस्थापक हज़रत मोहम्मद साहब को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई। उक्त पंडित द्वारा दशहरा पर्व पर मोहम्मद साहब के पुतले का दहन करने जैसी विवादित बात कही गई जो की निंदनीय हैँ। नर्सिंम्हानंद के इस बयान से देश भर के मुसलमानो मे आक्रोश हैँ। पूर्व मे भी नर्सिंम्हानंद द्वारा ईस्लाम धर्म और मोहम्मद साहब को लेकर विवादित बयान दिया गया था जिसका पुरजोर विरोध किया गया था। बीते दिनों फिर से उसने एक मंच से विवादित बात कही जिसके चलते शुक्रवार 4 अक्टूबर को मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौपा गया तथा गिरफ्तारी की मांग की गयी। मुस्लिम समाज की मांग हैँ की आगामी दिनों मे देश भर मे त्योहारों का दौर रहेगा ऐसे मे नर्सिंम्हानंद के विवादित बयान से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका हैँ इसलिए उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज देना चाहीये ताकी शांती बनी रहे और भाई चारा कायम रहे।

यह रहे मौजूद

ज्ञापन सोपे जाने के दौरान प्रभारी शहर काज़ी सय्य्द हानिफ़ मियां, सय्य्द असफाक मियाँ,सय्य्द मोहसिन मियां मुस्लिम समाज अध्यक्ष जुबेर निज़ामी, नगरपालिका उपाध्यक्ष साबिर बाबा,समाज सेवक सिराज तन्हा,चुन्नू चंदेरी, ज़हिर मुग़ल, जावेद मिया, शानु मंसूरी, रफीक कुरेशी पत्रकार, शैरा मकरानी, वशीम मकरानी, अली नवाबी, अबरार खान, साजीद मकरानी, इश्हाक बच्चु, राजा कुरैशी, शाहरुख मनिहार, बाशीद मकरानी, इमरान, इब्राहिम समेत मुस्लिम समाज के युवा मौजूद रहे।

ज्ञापन का वाचन तस्सदुक जिया चंदेरी द्वारा किया गया। 

उक्त जानकारी मुस्लिम समाज समिति के मीडिया प्रभारी साबिर शैख़ द्वारा दी गयी।

Comments (0)
Add Comment