नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन
नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन।
आयुक्त , उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा में 1 जुलाई से 3 जुलाई 2024 तक सत्र 2024-25 में नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों को नए परिवेश में सहज महसूस कराने, संस्थान के संकाय सदस्यों के साथ परिचित कराने, विभाग और पाठ्यक्रमो आदि की जानकारी से अवगत कराने हेतु उक्त दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजन किया गया।
महाविद्यालय में 3 दिवसीय कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति, गांव की बेटी आदि की जानकारी प्रो. सायसिंग अवास्या द्वारा दी गई एवं वरिष्ठ छात्रों के साथ इंटरेक्टिव एवं विद्यार्थियों की हितग्राही योजना छात्रवृत्ति , आवास सहायता योजना की जानकारी प्रो. राजेश बारिया द्वारा दी गई। एवं नव प्रवेशित विद्यार्थियों को पुस्तकालय, प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास रूम, एवं अन्य विभागों का भी भ्रमण डॉ. विशाल देवड़ा ने कराया , एवं अंतिम दिवस में खेल गतिविधियों का आयोजन क्रीड़ा अधिकारी प्रो. मोहन कुमार डोडवे द्वारा किया गया।
अनुसंधान के अवसर , विद्यार्थी सहायता सेवाएं आदि से विद्यार्थियों को डॉ. मुकेश अजनार ने अवगत कराया गया।
प्रो. पूजा वर्मा ने महाविद्यालय के अन्य सदस्यों का परिचय विद्यार्थियों से कराया। उक्त तीन दिवसीय कार्यक्रम में नव प्रवेशित विद्यार्थी , महाविद्यालय के वरिष्ठ छात्र-छात्रा, एवं महाविद्यालय के गोविंद, इंदरसिंह, विजय सोलंकी, दिनेश सोलंकी आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ. गीतांजली वर्मा द्वारा दी गई।