बिजली विभाग कर रहा है बडे हादसे का इंतजार कही छतिग्रस्त खंम्बे तो कही लटके हुए तार

बिजली विभाग कर रहा है बडे हादसे का इंतजार कही छतिग्रस्त खंम्बे तो कही लटके हुए तार

अलीराजपुर नगर मे कई जगह पर बिजली के खंम्बे झुके है तो कही जगह बिजली के तार निचे लटक रहे है जिसकी शिकायत स्थानीय लोगो द्वारा लिखित मौखिक की गई मगर आज तक कार्यवाई नही हुई स्थिती जेसी की तेसी ही है इतना ही नही नगर शांती समिती की बैठक मे भी इसको लेकर जामा मस्जिद निवासी सिराज तन्हा द्वारा जनहित मे मुद्दा उठाया गया था मगर उस बात को भी एक माह होने को आया विभाग जिम्मेदार अधिकारियो के आदेश को भी अनदेखा कर रहे लगता बीजली विभाग भी अलीराजपुर मे बाग जेसे किसी बडे हादसे का इंतजार कर रहा है अभी दो दिन पहले धार जिले के बाग मे खंम्बा गिरने से दो लोगो की झुलस ने से दर्दनाक मौत हो गई अलीराजपुर मे भी ऐसे ही बीजली के खंम्बे और तार लटके हुए है जो हादसे को न्यौता दे रहे है। नगर शांती समिती के सदस्य सिराज खान का कहना है जब शांती समिती के सदस्यो के द्वारा नगर हित मे उठाए गये मुद्दो को अमल मे लाना ही नही है तो फिर जिला प्रशासन को शांती समिती की बैठक बुलाने का मतलब ही नही। अभी भी वक्त है यदि समय रहते आने वाली घटनाओ से निपटने का प्रयास जिला प्रशासन को करना चाहिए बडी बात उक्त खंम्बा पुराना मुर्गी बाजार कलेक्टर महोदय के बंगले के ठीक पिछे है जो पुरा झुका है तार भी झुलते हुए दिखाई दे रहे है आप फोटो मे देख सकते हो। सोरवा रोड चौराहे(बुनियादी स्कूल) से जामा मस्जिद मार्ग की और इब्राहिम ट्रेडर्स के सामने भी बिजली के तार बहुत नीचे की और हे । इस मार्ग पर प्रतिदिन थोक व्यापारियो के गोदामो में माल खाली होने व भरने के लिए भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है। पूर्व में भी ईगल ओटो गेरेज के सामने नीम के पेड़ गिर जाने से करीब 3 खम्बे गिर गए थे उसमे कोई जनहानी तो नही हुई थी पर कुछ लोगो को हल्की फुल्की चोट आई थी। नगर में और भी बहुत से ऐसे छतिग्रस्त खम्बे व लटकते तार है जो हादसे को नेवता दे रहे है।

बिजली का खंम्बे सहित तार गिरने से हुआ बड़ा हादसा 2 लोगो की मौत की खबर है वही 4 गंभीर,घटना धार के बाग की

धार जिले के बाग में आज बहुत दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 2 लोगो की मौत हो गयी और करीब चार अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार हादसा लगभग सुबह 9 बजे हुआ । बायपास से कुक्षी की और जा रहे सीमेंट के ट्रक के ब्रेक फैल हो जाने से ट्रक सीधे बिजली के ट्रांसफार्मर में जा घुसा जिससे बिजली के तार में खिंचाव हुआ व खम्बे गिर गए जिसकी चपेट में आने से 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी तथा ट्रक के ढलान में लुढ़कने से व करंट की चपेट में आने से करीब चार लोग घायल हो गए।

Comments (0)
Add Comment