बोरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,लोकसभा चुनाव के मद्देनजर साढ़े 11 लाख की अवैध शराब जप्त
अलीराजपुर- बोरी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देश पर श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान एस.डी.ओपी महोदय जोबट के मार्गदर्शन पर वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू होने से चुनाव तथा आगामी भगोरिया हाट को प्रभावित करने वाली आवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित दिये गये थे उसी तारतम्य में आज बोरी थाने पर आवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी मोहन पिता भुरू डावर निवासी कनवाड़ा थाना जोबट से बेहड़िया के जंगल में आवैध 106 पेटी माउंट बियर 6000 व 27 पेटी गोवा विस्की की कुल 133 पेटी एक तुफान एम. पी. 09 वी. 3844 से परिवहन करते पकड़े गये जिसकी कीमत 1147480/- लाख रुपये लगभग होगी जप्त कर आरोपी के विरुद्द थाना बोरी पर अप. क्र. 58/24 धारा 34(2) 46 आब. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इनका रहा योगदान
उक्त अवैध शराब जप्त कार्यवाही में थाने के निरीक्षक बड़ोले साहब, उनि. एल. एस. भुरिया, सउनि. मनोज कानूनगो प्रआर. पारस, आरक्षक विशाल, प्रदीप, राहुल सैनिक दिलीप व अन्य कर्मचारियो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।