कांग्रेसी नेता पटेल ने करंट से पीड़ित परिजनों को सहायता राशि प्रदान की, दिलाया हर संभव मदद का आश्वासन
अलीराजपुर विगत दिनों जोबट विधानसभा क्षेत्र के आजाद नगर अंतर्गत काजू पिता मोहन ग्राम डुंगलावनी हाटीला फलिया की गुजरात में करंट लगने से मौत हो गई थी। वही छोटा खुटाजा पुजारा फलिया निवासी भरमा मेहडा की भी मौत हो गईं थी। जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने शनिवार को ग्राम पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया ओर विधायक स्वेच्छा निधि से 25000 आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की। वही घायल परिवार को 5000 नगद राशि उपचार के लिए प्रदान की । उन्होंने विधायक स्वेच्छा निधि से इलाज एवं बच्चो के पालन पोषण के लिए 50000 देने की घोषणा की । इस दौरान श्री पटेल ने पीड़ित परिजनों को उचित इलाज के हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया । उन्होंने बच्चो की शिक्षा को लेकर चर्चा करते हुवे कहा की बच्चो को शिक्षा ओर इलाज में कोई कमी आने नहीं दी जाएगी । श्री पटेल ने जिला प्रशासन से मांग की पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा दिया जाए, जिससे की पीड़ित बच्चो का जीवन यापन हो सके। क्योंकि बच्चो के पिता की मृत हो चुकी है, मृतक की पत्नी सुखी पति स्वर्गीय काजू अस्पताल में सीरियस चल रही है, घर में कोई कमाने वाला नही है, मृतक के 7 बच्चे है, उनके रहने के लिए तत्काल प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाए । इस अवसर पर कांग्रेसी नेता लईक भाई, सानी मकरानी, सोनू वर्मा सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे ।