आम्बुआ पुलिस को मिली बड़ी सफलता,सवा लाख कीमत की अवैध शराब की जप्त

आम्बुआ पुलिस को मिली बड़ी सफलता,सवा लाख कीमत की अवैध शराब की जप्त

अलीराजपुर-पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन व एस डी ओ पी जोबट के निर्देश पर आम्बुआ पुलिस द्वारा अवैध शराब भंडारण एवं परिवहन पर विशेष नजर रखी जा रही है इसी कड़ी में सोमवार 29 जनवरी को आम्बुआ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बन्द घुसबयड़ा में किर्चिया पिता नुरखा भील निवासी बन्द घुसबयड़ा के घर से 42 पेटि माउण्ट 6000 कंपनी की बियर मिली प्रत्येक पेटी में 24 नग केन(टीन के डिब्बे) जिनके बेच न. 134/30.11.2023 है कुल 1008 नग बियर प्रत्येक डिब्बे में 500 ML शराब भरी होकर प्रत्येक डिब्बे की कीमत 120 रु. कुल शराब मात्र 504 बल्ब लीटर कुल कीमत 1,20,960 रू. की समक्ष पंचांन जप्त कर आरोपी कर्चिया पिता नुरखा भील निवासी बन्द घुसबयड़ा के विरुध थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 18/2024 धारा 34(2),36 आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

आम्बुआ पुलिस को इस सफलता हासिल करने में थाना प्रभारी उनि. योगेंद्र मण्डलोई, सहायक उप निरीक्षक यशवंत पाटीदार,सहायक उप निरीक्षक अजय भिडे, सुनि कालुसिंह अलावा, आरक्षक अरूण, आरक्षक प्रेमसिंह , आरक्षक गिरधारी, आरक्षक दिलीप, आरक्षक राकेश, आरक्षक सुरेश, आरक्षक जेराम, चालक आरक्षक रोशन का सराहनीय योगदान रहा।

Comments (0)
Add Comment