अवैध हत्यारो के साथ 4 शिकारीयो को पुलिस ने धर दबोचा, पुलिस को मिली बडी सफलता।
अलीराजपुर जिले की सेजावाडा चौकी अंतर्गत कुछ ग्रामीण शिकार करने के लिए अवैध हत्यार लेकर जंगल मे निकलते है और जंगली जानवरो का शिकार करते है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे रिंगोल, पुनियावाट के कुछ ग्रामीणो को अवैध हत्यार के साथ रंगे हाथो पकडा है जिनके पास से 2 अवैध हत्यार बरामद किए है जिन पर आमस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
ये रहे आरोपी
नाम आरोपी- राजेन्द्र पिता ईडा भूरिया भील उम्र 26 साल निवासी ग्राम पुनियावाट सती फलिया 2-कमलेश पिता कर्नलियुस देवरकिया भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम पुनियावाट वन फलिया 3 उदे सिह उर्फ टीनु पिता नुर भील उम्र 30 वर्ष निवासी कुहां बसुनिया फलिया 4- बन्टीउर्फ मनीष पिता ईलवट भील उम्र 45 वर्ष निवासी पुनियावाट भीलाला फलिया
क्या है मामला
ग्राम सेजावड़ा रिंगोल के जंगल में शिकारियो द्वारा आए दिन अवैध रूप से शिकार किया जा रहा है जिसमें गुप्त स्रोतों से पता चला है कि शिकारी द्वारा मोर , नीलगाय , जंगली सूअर , रीछ आदि जानवर का शिकार किया जाता है सेजवाड़ा पुलिस , रींगोल भाबरा पुलिस द्वारा हाल ही में शिकारी से तीन अवैध हत्यारो के साथ शिकारीयो को गिरफ्तार किया गया इससे पहले भी ग्राम बड़ी भावटा जंगल में शिकारियो द्वारा इसी प्रकार शिकार की घटना का प्रकरण प्रकाश में आया था जिसमें नीलगाय का शिकार ग्राम बड़ी भवटा में हुआ था जिस पर फॉरेस्ट विभाग ने किसी भी व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की थी और ना ही गिरफ्तारी की थी।
ये हत्यार किए जप्त
चार आरोपियो से अबैध हथियार एक नाल 12 बोर की 02 बंदुक 07 जीन्दा राउन्ड व दो मोटर सायकल जप्त माल कीमती करीबन 100000 रुपऐ किमत जप्त की।
इन का रहा योगदान
अलीराजपुर पुलिस कप्तान राजेश व्यास के निर्दे पर एस डीडीओपी निरज नामदेव के आदेश पर थाना प्रभारी गोपाल परमार के नेत्रत्व मे चोकी प्रभारी बरझर शिवा तोमर, चोकी प्रभारी सेजावाडा मनीष कुमार, आरक्षक 31 भारत पचाया ,आरक्षक 476 जितेन्द्र नरगावे एवं समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा I