दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर कटठीवाडा में हुआ आयोजित
अलीराजपुर-राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में समस्त शासकिय एवं अशासकिय शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र कटठीवाडा में 07 अगस्त 2023 को आयोजित किया गया ।
शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड अलीराजपुर के सदस्यों द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए और एलिम्कों से अधिकृत सदस्यों द्वारा दिव्यांग बच्चों को उपकरण हेतू चिन्हित किया गया । इस दौरान जिला शिक्षा केन्द्र अलीराजपुर के आईईडी प्रभारी एवं एपीसी श्री जितेन्द्र चौहान द्वारा शिविर का निरीक्षण कर पंजीयन एवं उपकरण हेतू पात्र बच्चों की जानकारी ली गई । शिविर में कुल 82 बच्चों का मूल्यांकन किया गया एवं 23 बच्चों को उपकरण हेतू चिन्हित किया गया।
यह रहे उपस्थित
इस दौरान ईट अलीराजपुर के डी प्रभारी श्री जेसी सिसोदिया, एमआरसी श्रीमती योगिता जमरा बीआरसी कटठीवाडा श्री शैलेन्द्रसिंह डावर, आईईडी एवं एमआरसी प्रभारी श्री अरमान सिंगार एवं श्री पंकज प्रजापति और समस्त बीआरसी स्टाफ उपस्थित रहे ।