सात फीट का मगर, अलीराजपुर में राक्शा नदी में बड़ा मगर देखा गया अगले वर्ष भी मगर आया था।

सात फीट का मगर, अलीराजपुर में राक्शा नदी में बड़ा मगर देखा गया अगले वर्ष भी मगर आया था।

आलीराजपुर नगर की सबसे बड़ी राक्सा नदी में दिखा लगभग 6 से 7 फिट का मगरमच्छ, नदी में पत्थरो की चट्टान व आस पास कीचड़ में बैठा हुआ है मगर, नदी के आसपास मगर को देखने वाले लोगो की लग रही है भीड़ मोबाईल से बना रहे है वीडियो, पिछले वर्ष इसी नदी में मगर को देखा गया था और रेस्क्यू करने की कोशिश भी की गई थी जो की नाकाम रही थी, आसपास के रहवासियों में डर का माहोल बना हुआ है, सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा है और मगर पर निगरानी बनाए हुए है, साथ सर्च भी कर रहा है।

10 दिनों के बाद मोहर्रम पर्व है जिसमें इसी नदी में मुस्लिम समुदाय के ताज़िए विसर्जन किए जाते हैं यह बड़ा सवाल है कि मगर कितने है और उन्हें रेस्क्यू करने में कितनी सफलता मिलती है इस साल भी ताज़िए विसर्जन में परेशानी होने का अंदेशा है।

 

Comments (0)
Add Comment