परचम कुशाई(धार्मिक ध्वज फहराकर)से होगा इस्लामिक नए साल का स्वागत

परचम कुशाई(धार्मिक ध्वज फहराकर)से होगा इस्लामिक नए साल का स्वागत

अलम जुलूस के साथ होगा मोहर्रम पर्व का आगाज़

 

अलीराजपुर – इस्लाम धर्म मे इस्लामिक नए साल की शुरूआत मोहर्रम माह से होती है।देशभर में मोहर्रम पर्व की 19 जुलाई बुधवार से शुरू होना है । अलीराजपुर आशिकाने अहले बेत व मोहर्रम समिति द्वारा बेठक में यह तय किया गया कि परम्परागत तरीके से 19 जुलाई बुधवार को मग़रीब की नमाज़ के बाद परचम कुशाई(धार्मिक ध्वज फहराकर) के बाद अलमे हज़रते अब्बास अलैहीस्सलाम का जुलुस निकाला जाएगा जुलुस जामा मस्जिद चौक से शुरू होकर मौलाना आजाद मार्ग, असाडपुरा , सुभाष मार्ग,बस स्टैंड, होते हुए , मुर्गी बाजार,दावलशाह मौहल्ला, नीम चौक, से कुमारवाडा होते हुए जामा मस्जिद चौक पर समापन होगा जामा मस्जिद चौक पर ही इख्तिताम पजीर होगा।  

मोहर्रम कमेटी की खास गुजारिश ज्यादा से ज्यादा तादात शिरकत की गुजारिश की जाती है। 

अगर मोहर्रम का चांद 18 जुलाई को नज़र आता है तो जुलुस 18 जुलाई को हि रहेगा फ़ौरन मगरिब बाद ओर जुलुस में अदब हर हाल में लाज़िम है, जुलुस में शरिक होने वाले हज़रात हो सके तो बावज़ू होने के साथ साथ इस्लामी लिबास के साथ शरिक हो साथ ही किसी भी प्रकार के वाहन जुलूस में ना लावे।

जुलुस सैयद मोहशीन बाबा कि निगरानी में साजीद मकरानी 4 u मेन्स वियर, चुन्नु चंदेरी Tj ,इमरान मदनी, मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष सरताज वारसी , शाहरुख़ सिंगल, मोनू सिंगल , सिंगल कंस्ट्रक्शन अलीराजपुर, इमरान शाह उपाध्यक्ष मोहर्रम कमेटी, आसिफ खान मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष की अगुवाई में निकलेगा।

👉अपीलकर्दा-तमाम आशिकाने अहलेबैत शहर अलीराजपुर (म.प्र.)

👉 मोहर्रम कमेटी अलीराजपुर


 

Comments (0)
Add Comment