विधायक पटेल ने नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा हेतु चयन परीक्षा का करवाया आयोजन
अलीराजपुर। क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल द्वारा आज रविवार को क्षेत्र के छात्रों के लिए निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा हेतु पटेल पब्लिक स्कूल में परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के करीब 200 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा के समन्वयक हेमंत विश्वकर्मा ने बताया की परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों का कोर्स के लिए चयन किया जाएगा तथा चयनित छात्रों को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षण दिया जाएगा, जो कि माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, भोपाल से मान्यता प्राप्त रहेगा।
कम्प्यूटर सेंटर संचालक सुनिल वास्केल, अनिल परिहार, सुनिल जमरा, विकास तोमर, लीला कनेश, गुड्डी कनेश, दशमी कलेश, रंजना चौहान, नीना बामनिया, पिंटू पटेल एवं शैलेन्द्र डोडवा परिक्षक की भूमिका में उपस्थित थे ।