विद्याथिर्यो को मिली मिली गणवेश साईज में सुधार शुरू, स्कूल में बाॅटी गई गणवेश, छोटी-बडी साईज अनुसार वितरण किया गया विद्याथिर्यों में खुशी की लहर
अलीराजपुर। विगत दिनों चंद्रशेखर आजाद नगर क्षेत्र में स्कूलों में वितरित जाने वाली गणवेश की खबर मीडिया में प्रकाशित होने के बाद स्कूल प्रशासन के द्वारा आनन-फानन में बच्चों की ड्रेस में सुधार करते हुए उन्हें साइज के हिसाब से ड्रेस वितरित की गई। आजाद नगर विकास खण्ड में मीडिया के द्वारा गणवेश वितरण नही होने एवं छोटी बडी गणवेश का मुद्दा प्रमुखता से जाॅच पडताल कर प्रकाशित किया था कि ज्यादातर विद्याार्थियों को गणवेश नही मिली व जिन्हे मिली उनमें किसी को छोटी तो किसी को बडी मिली जिन्हे नही मिली वे रंगीन कपडे पहन कर स्कूल पहॅूच रहे है।
खबर का असर हुआ और चन्द्रशेखर आजाद नगर विकास खण्ड के जिम्मेदारो ने अगले ही दिन जिन प्राथमिक विद्यालय मालपुर एवं दीत्या फलिया सहित सभी स्कूलों बंद में गणवेश वितरण
नही किया गया था या संकूलो से स्कूलो तक गणवेश नही पहॅूची वहाॅ पहॅूुचाई गई साथ ही जहाॅ वितरण नही किया गया था वहाॅ साईज अनुसार गणवेश का वितरण कर दिया । जिनको छोटी या बडी गणवेश का वितरण हुआ था उनकी गणवेश भी सही कर दी जा रही है ।