डाक्टर कैलाश कल्याणे होंगे अलीराजपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी

डाक्टर कैलाश कल्याणे होंगे अलीराजपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

अलीराजपुर :- मध्यप्रदेश में चुनावी साल होने के कारण तबादले की रफ्तार तेज हो गयी है । जिलों से अधिकारियों को स्थानांतरित किये जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। वही पहली कड़ी में अलीराजपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग से खाता खुला है आपको बता दे मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग में थोकबंद तबादले हुए हैं। राज्य सरकार ने कई जिलों के CHMO का ट्रांसफर किया है, वहीं कई सिविल सर्जन और चिकित्सा विशेषज्ञों की भी नई पदस्थापना की गई है। संचालनालय स्वास्थ्य सेवा द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। जिसमें डॉक्टर कैलाश कल्याणे को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला अलीराजपुर के रूप में पदस्थ किया गया है।

 

स्पेस्यलिस्ट की कमी

जिले वासियों की माने तो ये राज्य शासन की और से लिया गया महत्वपूर्ण फैसला साबित होगा इससे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आने की संभावना है क्योंकि कहीं वर्षों से राजनेताओं से मधुर संबंध के कारण डाक्टर प्रकाश ढोके जिला स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर विराजमान थे जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार मानो तो ना के बराबर हुआ है आधुनिक सुविधाएं तो जन प्रतिनिधियों के प्रयास से उपलब्ध हुई है पर टेक्नीशियन व स्पेस्यलिस्ट डाक्टरों की कमी से आज भी जिले का स्वास्थ्य विभाग आज भी वेन्टीलेटर पर है।

रेफरिग में नम्बर वन है जिला चिकित्सालय

अलीराजपुर जिला चिकित्सालय में आज भी दुर्घटना होने पर छोटे मोटे एक्सीडेंट होने पर फेक्चर से लेकर ओप्रेशन तक के लिए मरीजों को गुजरात के लिए रेफर करना पड़ता है महिलाओं को प्रेग्नेंसी में सिजरिग के लिए भी गुजरात रेफर किया जाता है सोनोग्राफी में भी तकरीबन ना के बराबर होती है कहीं बार तो जिला चिकित्सालय से महिलाओं को प्रेग्नेंसी में क्रिरटीकल गंभीर बताकर गुजरात रेफर कर दिया गया और रास्ते में ही एम्बुलेंस में ड्राइवर द्वारा नार्मल डिलेवरी कराई गयी। खुद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी प्रकाश ढोके एम डी होते हुए भी अलीराजपुर में ह्र्दय रोगीयो का इलाज नहीं करते थे ओपीडी में नहीं बैठते थे जिस के कारण समय पर उपचार नही मिलने की वजह से कई लोगो को अपनी जान भी गवानी पड़ी । 

अब देखना है नवीन स्वास्थ्य अधिकारी इन लचर व्यवस्था को सुचारू कर पाते हैं या नहीं नगर वासियों में चर्चा का विषय है

Comments (0)
Add Comment