पानसेमल में तेंदुए का आतंक तेंदुए ने फिर किया बकरियों पर हमला,7 बकरियां को मारा, चार दिन पहले भी पानसेमल क्षेत्र में हुआ था तेंदुए के शावक रेस्क्यू

पानसेमल में तेंदुए का आतंक तेंदुए ने फिर किया बकरियों पर हमला,7 बकरियां को मारा, चार दिन पहले भी पानसेमल क्षेत्र में हुआ था तेंदुए के शावक रेस्क्यू

क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ हैं

पानसेमल तहसील के टेमला ग्राम फिर बीती रात तेंदुए ने 7 बकरियों का शिकार कर दिया , बीती रात से हो लगातार बारिश में तेंदुए ने टेमला निवासी राजेंद्र जंगा बागुल के खेत मे बने बाड़े में 7 बकरियों का शिकार कर दिया गनीमत रही कि खेत पर कोई जनहानि नही हुई , बना दे कि घटना के बाद से लगातार क्षेत्र में बना हुआ हैं वनविभाग द्वारा पंचनामा बनाकर तेंदुए की पुष्टि की गई हैं ।आपको बता दे लगातार 2018 से इस क्षेत्र में तेंदुए और अन्य जंगली जानवरों ने अपना विचरण इस क्षेत्र में बना लिया हैं , चार दिन पहले ही पानसेमल के जलगोन क्षेत्र में 15 माह के नर शावक तेंदुए का रेस्क्यू बड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया था,जिसे इंदौर के चिड़ियाघर में इंदौर की रालमण्डल के टीम द्वारा चिड़ियाघर प्रशासन को सौपा,अब देखने वाली बात होगी कि वनविभाग इन तेदुओं की मूवमेंट पर क्या पुख्ता कदम उठाकर आम जनता में भय का माहौल खत्म करता हैं ।

Comments (0)
Add Comment