पानसेमल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई, सम्पन्न, हुई विभिन्न बिंदुओं पर विशेष चर्चा
बाईट नाथूसिंग रणधा थाना प्रभारी, पानसेमल*
पानसेमल थाना परिसर में आज थाना प्रभारी नाथू सिंह रंधा एवं उप निरीक्षक जानी चारेल ने आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक ली गई बैठक में बकरीद व श्रावण माह के त्योहारों के तैयारी नगर ट्रैफिक व्यवस्था व सुरक्षा की दृष्टि से लगाये जाने वाले हर चौराहे पर सीसीटीवी जैसे विभिन्न बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई बैठक के समय पानसेमल एसडीएम रमेश सिसोदिया, तहसीलदार हितेंद्र कुमार भावसार, एसडीपीओ रोहित आलावा, सहित नगर परिषद के सीएमओ रामप्रसाद भावरे, नगर परिषद उपाध्यक्ष साहेबराव चौधरी ,नगर के पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे व जनप्रतिनिधियों से भी अधिकारीयों ने समुचित सुझाव मांगकर ये व्यवस्थाओ को सुचारू रूप से करने के निर्णय लिए।