वनविभाग और ग्रामीणों की मदद से तेंदुए का बड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया
बाईट – राजकमल आर्य डिप्टी रेंजर वनविभाग पानसेमल
पानसेमल तहसील के ग्राम जलगोन में आज सुबह 7 बजे से ही तेंदुआ शावक यही के निवासी प्रकाश गोटू पाटिल के खेत में पेड़ पर चढ़ा हुआ हैं जिसका वनविभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा था , 3 घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद वनविभाग और पुलिस विभाग की टीम द्वारा 14 से 15 महीने के नर शावक तेंदुए को पकड़ा गया। जिसमें वनविभाग की डिप्टी रेंजर राजकमल आर्य , बाबूलाल खन्ना कैलाश डावर , बाबूलाल मौर्य , रवि डावर व पुलिस विभाग के टीआई नाथसिंह रणधा व सभी पुलिसकर्मियों के द्वारा रेस्क्यू किया गया जिसमें ग्रामीणों का भी सहयोग रहा।पहले भी इस क्षेत्र में 17 से 18 रेस्क्यू में तकरीबन 19 तेंदुए पकड़े गए हैं जो कि 2018 से 2023 तक के विभाग आंकड़े हैं। इन तेंदुओ की मूवमेंट में पहले भी जनहानि हो चुकी हैं लेकिन इस बार विभाग की सतर्कता से जनहानि नही हुई और समय पर रेस्क्यू हो गया।