पानसेमल तहसील के खेतिया पशु बाजार से क्रूरता पूर्वक भरे गए बैलों सहित वाहन किये जप्त
खेतिया…. मध्य प्रदेश की सीमा खेतिया पर नगर पंचायत द्वारा स्थापित पशु बाजार में बड़ी संख्या में पशुओं का क्रय विक्रय होता है आज बाजार का दिन होने पर विश्व हिंदू परिषद व गौ रक्षा समिति के सदस्य द्वारा पुलिस को बताया गया कि महाराष्ट्र की और कटने के लिए बैल ले जाये जा रहे, पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दो वाहनों को जप्त करते हुए बैलों को गौशाला भेजा है ।खेतिया का पशु बाजार निरंतर चर्चाओं में रहा है जहां एक और नगर पंचायत के आय का स्त्रोत है वह कई पशु बगैर नगर पंचायत की रसीद कटाए ही यहां से निकाले जा कर शासन को सीधे-सीधे हानि पहुंचाई जा रहीहै। विश्व हिंदू परिषद व गौ रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा आज वाहन पकड़े जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर वाहन जप्त किए
पशुओ के क्रय विक्रय का प्रमुख केंद्र खेतिया का पशु बाज़ार है जहां बड़ी संख्या में पशु पहुँचते है वही मप्र व महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों से पशुओं को खरीदने वाले भी यह पहुँचते है।
बाईट-नगर निरीक्षक विनोद सिंह बघेल