जोबट पुलिस थाना प्रभारी शेरसिंह बघेल का आकास एवं अजाक्स संगठन ने किया स्वागत
जोबट/अलीराजपुर:-आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) अजाक्स एवं जयस संगठन के पदाधिकारियों ने जोबट पुलिस थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ नवीन थाना प्रभारी श्री शेरसिंह जी बघेल का मीठा मुह कराकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया,साथ ही आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) के जिला उपाध्यक्ष लालसिंह डावर ने जोबट क्षेत्र के परिवेश के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत करवाया गया और साथ ही बघेल साहब से निवेदन किया गया हैं कि छोटे छोटे वाद विवाद के घरेलू मामले में भी अक्सर लोग थाने पहुंच जाते है,और सीधे एफ आई आर दर्ज करने की मांग करते है, और बाद में कोर्ट कचहरी के चक्कर मे लाखों रुपये दोनो पक्षों के बर्बाद होते हैं ऐसे मामलों को पैसा एक्ट के तहत गठित विवाद निवारण समिति के माध्यम से निराकरण करने के लिए निवेदन किया गया है। पुलिस थाना क्षेत्र के गांवों में समज़ाइस दी जाकर प्राथमिकता के आधार पर गांव के विवाद को गाँव में ही निपटारा किये जाने की समज़ाइस देने पर चर्चा की गई है।जिस पर थाना प्रभारी बघेल जी ने कहा कि हम हर परिस्थितियों को समझते है,और सुनते भी हैं और अधिकतर वाद विवाद वाले प्रकरण शराब पीने की वजह से होते है। जितने भी केस होते हैं वह 15, 20,25 उम्र के युवकों के द्वारा ही अधिक किये जाते है तथा जो शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने के कारण अधिकतर नवजवान अपनी जान तक गंवा देते है। उन्हें भी समज़ाइस देने की आवश्यकता बताया है।आकास,अजाक्स एवं जयस के द्वारा जो समाजिक रूप से जो काम आप लोगों के द्वारा किये जा रहे है वह अनुकरणीय हैं।परन्तु विशेष रूप से नशा खोरी बंद हो ऐसे कार्य भी समाज हित में करने की जरूरत बताया है।इस अवसर पर जयस के सुनील चौहान, भारत चौहान,आकास के श्री बिसनसिंह चौहान, श्री थानसिंह जी भयडिया,राजूसिंह जी डावर,पातालसिंह जी चौहान,अंतरसिंह जी रावत,चेतनसिंह जी इश्किया,राजूसिंह जी डावर,आदि कार्यकता उपस्थित रहे।