भाई बना भाई के लिए काल, छोटे भाई ने बड़े भाई का सर धड़ से अलग कर निर्मम हत्या करदी
आलीराजपुर जिले के ग्राम बखतगढ़ थाना अंतर्गत के ग्राम अट्ठा में छोटे भाई ने बड़े भाई पर हमला कर दिया आरोपी ने बड़े भाई का सिर धड़ से अलग कर निर्मम हत्या कर दी। अट्ठा में रहने वाले दो भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसमें छोटे भाई ने फालिया मारकर गर्दन धड़ से अलग कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस के अनुसार मृतक का नाम खजान पिता अजमा है। उस पर छोटे भाई गुरदान पिता अजमा ने हमला कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि शराब के नशे में दोनों भाई आए दिन विवाद करते थे। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है। दोनों में रंजिश किस बात को लेकर थी, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपी की तलाश कर रही है।
बहुत दुखद हादसा