क़ुरैशी जमाअत के अध्यक्ष पद पर मेहमूद कुरेशी पैपु सेठ मनमोनित,इष्ट मित्र सहित समाज जन ने दी बधाई फुल माला से किया स्वागत

क़ुरैशी जमाअत के अध्यक्ष पद पर मेहमूद कुरेशी पैपु सेठ मनमोनित,इष्ट मित्र सहित समाज जन ने दी बधाई फुल माला से किया स्वागत

 

अलीराजपुर शहर की कुरैशी(कस्साब) बिरादरी की नीव कही जाने वाली हवेली (मुर्गी बाजार) में अमन कुरेशी जमात अलीराजपुर के चार खानदान अलीराजपुर,गुजरी ठिकरी,धरमपुरी के 14 घरों ने मिलकर मंगलवार 13 जून को अमन कुरैशी कस्साब जमाअत अलीराजपुर की बैठक रखी गई ।जिसमें सरपरस्त हाजी अब्दुल वकील, हाजी रशीद कुरेशी, हाजी महबूब हाजी ,सलीम कुरेशी ,रफीक भाई कुरेशी, अब्दुल रहीम भाई कुरेशी ,कलीम भाई कुरैशी, हकीम कुरैशी, फिरोज भाई कुरैशी साहब की सरपरस्ती में कुरैशी कस्साब जमाअत समिति का पुनः गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से मेहमूद कुरेशी (पेपु)को सदर(अध्यक्ष) मनोनीत किया नायब सदर(उपाध्यक्ष) फारूक कुरेशी सेक्रेटरी अकील कुरैशी नायाब सेक्रेटरी वसीम कुरेशी खजांची वसीम कुरेशी भूूूूरू सोहेल कुरेशी ओर विशेष सलाहकार शकील भाई कुरैशी साजिद भाई कुरैशी हमीद भाई कुरैशी को चुना गया।

सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो ने जमात के बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर जमाअत की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने का संकल्प लिया।

समाज मे सक्रिय है नवनिर्वाचित अध्यक्ष

कुरैशी कस्साब जमाअत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मेहमूद कुरैशी सामाजिक कार्यो में काफ़ी हद तक दिलचस्पी रखते है यही नही वो अलीराजपुर मुस्लिम समाज की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था जलसा कमेटी के पूर्व सचिव, सह मीडिया प्रभारी व वर्तमान में मुस्लिम पंच कमेटी के कोषाध्यक्ष भी है । कहा जाता है कि मेहमूद कुरेशी उर्फ पेपु सेठ ने समाज मे काफी सक्रियता से कार्य किये है ।

Comments (0)
Add Comment