विश्र्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण सहयोग संस्था द्वारा श्रमदान व पौधारोपण किया गया।

विश्र्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण सहयोग संस्था द्वारा श्रमदान व पौधारोपण किया गया।

 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रीन सिटी क्लीन सिटी संकल्प के नारे के साथ आलीराजपुर में कार्य कर रही पर्यावरण सहयोग संस्था द्वारा श्रम दान व पोधा रोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, साथ ही संस्था के सदस्यों ने संकल्प लिया की आज से नियमित सुबह गार्डन की साफ सफाई की जायेगी जिससे गार्डन में हमेशा सफाई बनी रहेगी, पर्यावरण सहयोग संस्था अध्यक्ष दीपक दीक्षीत ने बताया की नगर की एक सामाजिक संस्था है पिछले लगभग 20 वर्षो में संस्था के सदस्यों के द्वारा आलीराजपुर नगर सहित पूरे जिले में लगभग 10000 से अधिक फलदार, छायादार पेड़ पोधे लगाये जा चुके है, चारो ओर हरियाली ही हरियाली नजर आ रही है नगर में, आलीराजपुर नगर को संस्था ग्रीन सिटी क्लीन सिटी बनाने की और अग्रसर हो रही है

आपको बतादे सहयोग संस्था का गार्डन जिला चिकित्सालय के बाहर बना हुआ है, हॉस्पिटल में इलाज के लिए आए हुए मरीज एवं उनके परिजन के लिए यह गार्डन उपयोगी साबित हो रहा है। साथ नगर के बच्चो महिलाओं बुजुर्गो के लिए घूमने फिरने के लिए प्रतिदिन उपयोगी है, नगर में एक मात्र गार्डन जहा प्रतिदिन भीड़ भाड़ बनी रहतीं। सहयोग संस्था के पूर्व में 20 सालो तक कोषाध्यक्ष रहे स्वर्गीय जानकी वल्लभ जी कोठारी की स्मृति में वही अरूण गेहलोत द।वारा हर वरँष की तरह अपनी पूत्र वधू के निधी गेहलोत के जन्मदिन पर 1100रूपये सस्था को पौधा रोपण के लिये दान किये । इस मोके पर सहयोग गार्डन मे आमों के पौधों का रोपण भी संस्था सदस्यों द्वारा किया गया ।

सस्था सदस्य रहे उपस्थित

सरक्षक बालकृष्णगुप्ता ,विश्र्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण सहयोग संस्था द्वारा श्रमदान व पौधारोपण किया गया। कैलाश कमेडिया ,आशुतोष पचोली ,विक्रान्त राठोर ,बसन्त राठोड,राकेश चौहांन,शिवा वाणी ,गोविन्द जोशी ,जिगेश कोठारी ,डाक्टर शकिल शेख ,आशु दुबे ,अविनाश वाघेला ,ढोकलसिह ,रूपाल सिह अरूण ,आदि सस्था सदस्य उपस्थित थै ।

Comments (0)
Add Comment