पैसा एक्ट क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
अलीराजपुर-पैसा एक्ट मध्यप्रदेश पंचायत उपबंध अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार अधिनियम 2022 के तहत, बनी समितियों, ग्राम सभा के अध्यक्ष शांति एवं वाद निवारण समिति के सदस्य ग्राम पंचायत सरपंच, पेसा मोबिलाइजर के साथ जनपद सभाकक्ष में पैसा क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक हुई जिसमें जिसमें *महामहिम राज्यपाल महोदय के विधि सलाहकार जनजाति प्रकोष्ठ के भंगू सिंह जी रावत व पेसा जिला समन्वयक प्रवीण चौहान, सोंडवा एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर एसडीओपी श्रीमती श्रद्धा सोनकर सोंडवा के प्रभारी तहसीलदार श्रीमान हर्षल जी बहरानी थाना प्रभारी एस एस बघेल बैठक में राजभवन से पधारे श्री रावत जी* ने बताया कि पैसा हमारे जनजाति समाज के लिए एक वरदान है जो प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने मध्यप्रदेश में पैसा नियम लाकर जनजाति समाज को सशक्त बनाने के लिए ,महत्वपूर्ण कार्य किया पेसा एक्ट में जनजातिय समाज के हक अधिकार और संस्कृति , सभ्यता ,रीति रिवाज, रूडी प्रथाएं का संरक्षण करता है एवं हमें अधिकार देता है की हमारे गांव के जल, जंगल जमीन,गौण खनिजों , लघु वनोपज ,तालाबों पर मछली पालन करना छोटे-छोटे पोखरा जल प्रबंधन करना ग्राम सभा का अधि