लूट के पीड़ित परिवार ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार, घटना के पंद्रह दिन बाद भी नहीं हुई एफ आई आर दर्ज, एस पी ने दिया उचित कार्यवाही का आश्वासन

0

लूट के पीड़ित परिवार ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार, घटना के पंद्रह दिन बाद भी नहीं हुई लुट की धाराओ में एफ आई आर दर्ज, एस पी ने दिया उचित कार्यवाही का आश्वासन

 

आलीराजपुर – जिले के चंद्र शेखर आज़ादनगर के ग्राम खैरियमाली के तड़वी फलिया में दिनांक 23/06/2025 को पागलिया पिता सपूड़ा, मनु पिता सपूड़ा, दिनेश पिता केवला, सकरिया पिता तेरसिंह, हेमराज पिता सुरपाल, मदन पिता डूंगरिया, नाना पिता जामसिंह, किशन पिता तेरसिंह, कैलाश पिता मदन, विजय पिता शामा निवासी खेरियामाली के द्वारा कलीम पिता मड़िया, मडिया पिता मोटला, कना पिता मैथु, नाना पिता मडिया, वेस्ता पिता नानजी,जाती भील के यहां घर पर तोड़ फोड़ कर घर में रखे नगद रूपये, चांदी के गहने, अनाज व पानी की मोटर,पाइप केबल के साथ साथ घर में बंधे पालतू पशु गाय बकरे व घर की अन्य सामग्री को भी लूट कर ले गए।
हमारे साथ मारपीट कर घर पर खड़े ट्रेक्टर मोटर सायकल को भी नुकसान पहुंचाया। सभी आए व्यक्तियों ने घरो मे लूट पाट के दौरान महिलाओ के साथ दुर्व्यव्हार किया गया जिसकी शिकायत हमारे द्वारा थाना चंद्र शेखर आज़ादनगर मे की गयी परन्तु आज दिनांक तक घटना में सम्लित किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही मुकदमा दर्ज नहीं किया गया  बस एन सी आर काटी गई एक Fir भी हुई मगर उस में लुट  की धारा नहीं लगाई गई  ,कई बार थाने के चक्कर काटे फिर भी संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं मिला सभी फरयादी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक आवेदन कर न्याय की गुहार लगाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा