यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री

0

यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री

अलीराजपुर – नगर मै यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस द्वारा नगर के महात्मा गाँधी मार्ग पर बसस्टैंड से पोस्ट ऑफिस चौराहे तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चार पहिया वाहन का प्रवेश पूर्णतः निषेध किया गया है परन्तु चार पहिया वाहन चालक नियमों को ताख मै रखकर अपनी मनमानी करते है और जबरन अपने वाहन को प्रतिबंधित क्षेत्र मै ले जाते है जिसके कारण यातायात बाधित होता है ऐसा ही नजारा मंगलवार को नगर के नीम चौक तथा राजवाड़ा गेट पर देखने को मिला। जहा पर दोनों तरफ से चार पहिया वाहन के आ जाने से यातायात प्रभावित हो गया जिसके चलते दो पहिया वाहन वालों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। चार पहिया वाहन चालकों द्वारा नियम तोड़ने पर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है कार्यवाही के दौरान सिर्फ दो पहिया वाहन चालकों पर ही कार्यवाही होती है जबकि प्रतिबंधित क्षेत्र मै बेखौफ घूम रहे निजी एवं व्यवसायिक चार पहिया वाहनों को नियम तोड़ने पर सिर्फ हिदायत देकर छोड़ दिया जाता है जिसके कारण वह फिरसे नियमों का उलंधन करते है। यातायात पुलिस द्वारा शुरू शुरू मै पॉइंट लगाकर पुलिस जवान तैनात किये गए थे जिससे यातायात मै आवागमन मै कोई कठिनाई नहीं होती थी लेकिन कुछ दिनों से पॉइंट नहीं होने से वाहन चालक फिरसे मनमानी करने लगे है।

जगह जगह अतिक्रमण से भी आती है परेशानी

नगर के महात्मा गाँधी मार्ग पर जगह जगह अतिक्रमण होने से भी काफ़ी परेशानी होती है लेकिन नगरीय प्रशासन द्वारा इस और कभी ध्यान नहीं दिया गया। नगरपालिका द्वारा महात्मा गाँधी मार्ग को छोड़कर नगर के हर प्रमुख मार्गो से अतिक्रमण हटाया गया लेकिन कभी महात्मा गाँधी मार्ग पर अतिक्रमण की कार्यवाही नहीं की गयी। पिछले दिनों नगरपालिका द्वारा नगर के विकास के चलते पंचेश्वर मार्ग तथा अस्पताल मार्ग पर अतिक्रमण की बहुत बड़ी कार्यवाही की गयी थी। इसके आलावा नगर मै और भी बहुत सी जगह पर अतिक्रमण कार्यवाही की जाती है परन्तु महात्मा गाँधी मार्ग को हमेशा बख्श दिया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा