कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।

0

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।

जयस जिला अध्यक्ष अरविन्द कनेश ने कलेक्टर का माना आभार

अलीराजपुर:- ग्राम सोमकुआ ताम्बा बयडी फलिये का राजु पिता लुदरिया डुडवा, उम्र 31वर्ष, जाति भील कैंसर की गंभीर बिमारी से ग्रसित हैं। जिसकी जानकारी गांव के युवा कार्यकता देवा कनेश एवं विजय कनेश तथा परिजनों के द्वारा जयस जिला अध्यक्ष अरविन्द कनेश से मिलकर अवगत करवाया गया कि गांव का भूमिहिन गरीब आदिवासी मजदूर राजु पिता लुदरिया डुडवा निवासी ग्राम सोमकुंआ तहसील अलीराजपुर कैंसर की गंभीर बिमारी से ग्रषित हैं और वह मजदूर कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था,उसे 03 माह पूर्व से कैंसर की गंभीर बिमारी से ग्रसित हैं और राजू डूडवा का उपचार जामनगर (गुजरात) में चल रहा है। जिसमें उसके पास जो भी था,उसे बेचकर इलाज कराने में काफ़ी रूपये खर्च कर दिए हैं अब वह अपना ईलाज नहीं करवापा रहा हैं।अरविन्द कनेश ने कलेक्टर महोदय को आवेदन देकर ईलाज हेतु आर्थिक सहायता स्वीकृत करने की मांग गईं थी। कलेक्टर डॉ.अजय अरविन्द बेडेकर से तत्काल संज्ञान में लेकर 25 हजार रूपये रेडक्रास सोसायटी से स्वीकृत कर आर्थिक सहायता प्रदान की गईं हैं।अरविन्द कनेश ने कलेक्टर डॉ.अजय अरविन्द बेडेकर का आभार व्यक्त कर किया हैं। इस अवसर पर भुरू मंडलोई,देवा कनेश, रिबिन भूरिया एवं प्रेम मोरिया आदि उपस्थित थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा