एमजी रोड पर सोने के झुमके चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में।

0

✍️ साबीर शैख कि रिपोर्ट 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास द्वारा बताया गया कि दिनांक 13.04.2025 को फरियादी जगु पिता दिपसिंह चौहान निवासी बोरखड अलीराजपुर द्वारा थाना कोतवाली अलीराजपुर पर रिपोर्ट किया कि मैं व मेरी पत्नि अलीराजपुर में चाँदी के जेवर खरीदने के लिये अलीराजपुर आये थे । मेरी पत्नि रेखा ने पहले से खरीदी हुई सोने के झुमके ठीक करवाने के लिये झुमके वाले पर्स को थैली में रखकर लायी थी । मेरी पत्नि ने पर्स मे से 20000/- हजार रूपये निकालकर मुझे दिये तथा झुमके वाले पर्स को थैली में रख दिया । फिर थोडी देर बाद मेरी पत्नि ने देखा तो झुमके रखी थैली वहाँ पर नही थी। कोई अज्ञात बदमाश फरियादी की पत्नी की सोने के झुमके किमती करीबन 90,000/- रुपये की चुराकर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-180/2025 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया । विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास के 30 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों को बारिकी से देखकर एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों पर शंका होने पर गिरफ्त में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी मलखानसिंह पिता लखन सोलंकी जाति पारदी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रावद थाना बेटमा जिला इन्दौर द्वारा एमजी रोड काकडीवाला की दुकान के सामने से सोने के झुमके चोरी करना स्वीकार किया गया । आरोपी मलखान के कब्जे से चोरी गये सोने के झुमके कीमती 90,000/- रूपये के बरामद किये गये । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सोनू सिटोले थाना प्रभारी कोतवाली, प्रआर 104 हनुमंत, आर गंगाराम, आर नागरसिंह, मआर रीना मण्डलोई, मआर रविना का सराहनीय योगदान रहा ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।-