36 घण्टो के अंदर दर्दनाक कत्ल का किया पर्दाफाश, आरोपीया पत्नि ने ही अपने पति को उतारा मौत के घाट।

0

36 घण्टो के अंदर दर्दनाक कत्ल का किया पर्दाफाश, आरोपीया पत्नि ने ही अपने पति को उतारा मौत के घाट।

✍️ साबीर शैख की रिपोर्ट 

 पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल के मार्ग दर्शन में एवं एसडीओपी जोबट श्री नीरज नामदेव के नेतृत्व में हत्या का हुवा पर्दाफाश दिनांक 16.04.2025 को को सूचनाकर्ता नरसिंह पिता वेरसिंह डावर जाति भीलाला, निवासी गाता फलिया, ग्राम बड़ागुड़ा ने पुलिस थाना जोबट पर उपस्थित होकर सूचना दी की ‘‘उसके भाई रायसिंह अपने ही घर के अंदर मृत पाया गया है तथा मृतक की पत्नि भी घर से फरार है।’’ सूचनाकर्ता की सूचना पर से थाना जोबट पर मर्ग क्र 33/2025 पंजिबद्ध किया जाकर जांच मे लिया गया। दौराने जांच पाया गया कि मृतक की मृत्यु गला दबने से दम घुटने से होना पाई गई है। जिससे स्पष्ट हो गया कि मृतक की हत्या कि गई है मर्ग जांच पर से उक्त मामला हत्या का होना पाया जाने से थाना जोबट पर अपराध क्र 135/2025 धारा 103 भा. न्या. सं. का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना मृतक की पत्नि की तलाश कर पुछताछ करते मृतक की पत्नि आरोपीया ललीता पति स्वं. रायसिंह डावर निवासी गाता फलिया, ग्राम बड़ागुड़ा ने ही अपने पति रायसिंह की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या करना बताया गया। जिससे आरोपीया ललीता को गिरफ्तार किया गया व घटना मे प्रयुक्त लुगड़ा (महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला कपड़ा) जप्त किया गया है। आरोपीया से पुछताछ पर आरोपीया द्वारा बताया गया कि मृतक पति के साथ उसका लड़ाई-झगड़ा चलता रहता था जिससे तंग आकर उसने अपने ही दुपट्टे से अपने पति रायसिंह का गला घोटकर हत्या कर दी है।
गिरफ्तार आरोपीया:- ललीता पति स्वं. रायसिंह डावर जाति भीलाला, उम्र 34 वर्ष, निवासी गाता फलिया, ग्राम बड़ागुड़ा, थाना जोबट
मृतक:- रायसिंह पिता वेरसिंह डावर जाति भीलाला, उम्र 48 वर्ष, निवासी गाता फलिया, ग्राम बड़ागुड़ा, थाना जोबट
इनकी रही सराहनीय भूमिका:- उक्त आरोपीयों को पकड़ने में थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक विजय वास्कले, सउनि फुलसिंह अजनार, सउनि अजय यादव, म प्रआर 311 अनिता , म प्रआर 03 सपना, प्रआर 341 दशरथ, आरक्षक 74 गजेन्द्र, आरक्षक 453 मनिष का महत्वपुर्ण योगदान रहा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा