पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़
पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़
अलीराजपुर – पुलिस द्वारा बस स्टैंड पर ध्वनि प्रदूषण करने वाले करीब 35 बुलेट बाईक के साइलेंसर को बुलडोजर से नष्ट किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नगर के बस स्टैंड चौराहे पर यातायात पुलिस अलीराजपुर द्वारा बुलेट बाईक के करीब 35 साइलेंसर को बुलडोजर चढ़ाकर नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा लगातार कार्यकाही कर नगर मे बुलेट तथा अन्य मोटर सायकल से मॉडिफाय किये हुए साइलेंसर निकलाये जा रहे हैं। नगर मे जो बाइकर्स अधिक आवाज निकलने वाले साइलेंसर उन पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार सिकंजा कसा गया फलस्वरूप नगर मे लगभग सत प्रतिशत ध्वनि प्रदूषक साइलेंसर को निकला दिया गया हैं। वही जो साइलेंसर जब्त किये गये थे उन्हें नष्ट कर दिया गया है।