पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही

0

पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही

अलीराजपुर दिनांक 14 नवम्‍बर 2024
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण जोन इंदौर श्री अनुराग के द्वारा नशे के कारोबार के विरूद्ध विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश प्राप्‍त हुये थे, जिसके पालन मे अलीराजपुर पुलिस के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग अलीराजपुर एवं जोबट के नेतृत्‍व में पृथक-पृथक टीमें बनाई जाकर दिनांक 14 नवम्‍बर को प्रात 05 से विशेष अभियान चालाया जाकर छापेमार कार्यवाही की गई।

अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत कस्‍बा अलीराजपुर मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार के नेतृत्‍व मे 03 टीमे बनाई गई, इन तीनों टीमों के निरीक्षक स्‍तर के अधिकारी पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास के निर्देशन मे कार्यवाही कर रहे थे, जिसमें टीम-01 थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवराम तरोले, निरीक्षक सोनु सितोले, उनि शिवा तोमर, टीम-02 निरीक्षक छगनसिंह बघेल, निरीक्षक मनोरमा सिसोदिया, उनि सुनिल रंदे, एवं टीम-03 निरीक्षक आशा बामनिया, उनि योगेन्द्र सोजतिया अधीनस्थ बल के साथ कस्‍बा अलीराजपुर के गोपनीय सूचना प्राप्‍त वाले पृथक-पृथक स्थानो पर आकस्मिकरूप से दबिशें दी गई, जिसमें कस्‍बा अलीराजपुर के दावल्सा मोहल्ला मे आरोपी गोपाल पिता रमेश शर्मा से 2.374 किग्रा गांजा कीमती 38 हजार रूपये एवं वाणी मोहल्ला से रक्षित गुप्ता पिता नागेश्वर गुप्ता के कब्जे से 1.929 किग्रा गांजा कीमती 20 हजार रूपये का पृथक-पृथक विधिवत जप्त कर आरोपीगणों के विरूद्ध थाना अलीराजपुर में अपराध क्रमांक 627 एवं 628/2024, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्‍ट के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी गोपाल पिता रमेश शर्मा एवं रक्षित गुप्ता पिता नागेश्वर गुप्ता को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है।


पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि अवैधरूप से गांजा विक्रय करने के संबंध मे लगातार गोपनीय सूचनाएं प्राप्‍त हो रही थी, जिसकी धरपकड हेतु पुलिस के आसूचना तंत्र को सक्रिय कर निगाह रखी जाकर सूचना की पुष्‍टी होनें पर दिनांक 14 नवम्‍बर 2024 के प्रात 05 बजे तडके निरीक्षकस्‍तर की 03 अलग-अलग टीमों के द्वारा दबिशे देकर 02 आरोपियों को गिरफतार करनें में सफलता पुलिस को मिली है। विशेष अभियान की इसी कडी मे थाना बखतगढ क्षैत्रान्‍तर्गत दिनांक 27.10.2024 को करीबन 94 किग्रा हरे गांजे के पौधे आरोपी नन्‍दु अवासिया पिता इरछु, ग्राम आमला के खेत से जप्‍त किये गये थे, जिसमे आरोपी घटना दिनांक से ही फरार था, जिसकी गिरफतारी सुनश्चित करने हेतु 05 हजार रूपये ईनाम की उदघोषणा की गई थी, जिसे बखतगढ पुलिस के द्वारा दिनांक 14.11.2024 को गिरफतार करनें मे सफलता पुलिस को मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा