मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित

0

मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित

अलीराजपुर – मुस्लिम समाज की मनिहार बिरादरी की मांगलवार 21 अक्टूबर को बैठक रखी गयी। बैठक मे मनिहार बिरादरी के वरिष्ठजनो के साथ साथ युवाओं ने भी शिरकत की। बैठक का मुख्य उद्देश्य बिरादरी समिति का पुनः गठन करना था जिसको लेकर चर्चा शुरू हुई अंततः सर्वसहमति से मनिहार बिरादरी के अध्यक्ष पद के लिये हाज़ी सजाउद्दीन इंडिया वाला को चुना गया वही उपाध्यक्ष के लिये बिरादरी के सक्रिय युवा शाहरुख़ मनिहार को चुना गया सेकेट्री के रूप मे हाज़ी अफजल हुसैन साहब को माना गया। बैठक मे समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत कर मुँह मीठा कराया गया। नव निर्वाचित सदर हाजी सजाउद्दीन द्वारा मौजूद बिरादरी के सभी लोगो को बताया की कोई भी समस्या यदि वो व्यवसाय से जुडी हो या सामाजिक कार्य से उसका समाधान तत्काल किया जायेगा बिरादरी मे किसी को कोई भी तकलीफ हो तो निःसंकोच आकर मुझसे मिले इंशाअल्लाह हर तकलीफ का हल निकाला जायेगा।

यह रहे मौजूद

परवेज भाई ,अकरम भाई,आसिक भाई, शाहनवाज भाई, सानू भाई, ईसाक भाई काली, सेजाद भाई, मेहबूब भाई, इरफ़ान भाई इंडिया, मोईन भाई मुर्गी वाले, सलमान भाई, अफजल चाचा, शाहरुख़ भाई परी वाले, जावेद भाई, भय्यू भाई आदि उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा