कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर

0 156
ad

कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर

कट्ठीवाड़ा थाना क्षेत्र में दिनांक 23/09/2024 फरियादी साबला पिता अंदेरिया के द्वारा रिपोर्ट कराई गई थी कि उसके बहनोई राजू को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से सर में कुल्हाड़ी से हमला किया है कुल्हाड़ी सिर में ही फंसी हैं सुचना के बाद मौके पर थाना प्रभारी दल बल के साथ रवाना होकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 154/ 24 दिनांक 23/9/24 धारा 109 (1) bns का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गंभीर घायल राजू को कट्ठीवाड़ा में प्राथमिक उपचार कर छोटा बड़ोदा रेफर किया गया । थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा गाँव के लगभग डेढ़ दर्जन लोगों से बारीकी से पूछताछ की पूछताछ पर घायल राजू के गाँव के ही किसी महिला से अवैध सम्बन्ध होना ज्ञात हुआ। उक्त तथ्य को आधार बनाकर शंका के आधार पर सेवला नानिया चौहान नायक उम्र 51 साल से पूछताछ की गई । पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते राजू को कुल्हाड़ी से जान से मारने की नियत से वार करना बताया। आरोपी सेवला को माननीय न्यायालय अलीराजपुर पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा उसे जेल भेज दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

-बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान-व्‍यापारी के साथ दिनदहाडे हुई डकेती का पर्दाफाश, अज्ञात आरोपियों को एक सप्‍ताह के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार-आदिवासी बाहुल्य जिले से ISPL फाइनल ट्रायल के लिए 6 क्रिकेटर्स का चयन।-मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित-व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां