बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।

0

बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।

अलीराजपुर – खंडवा बड़ौदा मार्ग पर ग्राम फाटा में टंट्या मामा प्रतिमा तिराहे पर आज दो बाईक सवार आपस में भिड़ गए तथा घायल अवस्था में रोड पर पड़े हुए थे। तभी अचानक फाटा डेम तरफ से आ रहे डंफर की चपेट में एक घायल युवक आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम फाटा गांव में अचानक बाईक का संतुलन बिगड़ ने के कारण दो बाईक आपस टकरा गई जिसमे एक बाईक पर पति पत्नी साथ में थे । पति के गिरने के बाद पीछे से आ रहे डंफर की चपेट में आने के कारण कुंवर सिंह पिता मांगता निवासी फाटा की मौत हो गई । मौजूदा ग्रामीणों तथा राहगीरों द्वारा 108 को सूचना मिलने के बाद पायलट भल सिंह चौहान मौके पर घटना स्थल पर पहुंचे और कुवर सिंह को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नानपुर लेकर आए। पुलिस द्वारा पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत