ग्राम को सशक्त और मजबूत बनाने हेतु ग्राम पंचायत सेजगांव में ग्राम सभा बैठक कर नवीन ग्राम सभा का गठन किया गया

0 195
ad

ग्राम को सशक्त और मजबूत बनाने हेतु ग्राम पंचायत सेजगांव में ग्राम सभा बैठक कर नवीन ग्राम सभा का गठन किया गया

ग्राम पंचायत सेजगांव के पटेल फलिया में ग्राम के पटेल श्री राजेंद्र जमरा की अध्यक्षता में एक बड़ी ग्राम सभा का आयोजन किया गया बैठक में ग्राम के हजारों लोगों ने भाग लिया और सशक्त ग्राम बनाने के लिए नवीन ग्राम सभा का गठन किया गया ओर ग्रामीणजनों द्वारा श्री लाल सिंह चौहान को ग्राम सभा का नवीन अध्यक्ष सर्वसम्मति से एक स्वर में चुना गया ! बैठक में उपस्थित श्री कैलाश जमरा, ब्लॉक समन्वयक (पैसा) द्वारा पैसा अधिनियम में मिले समस्त अधिकारों व प्रावधानों को विस्तार पूर्वक बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया और ग्राम सभा को सशक्त बनाने पर भी जोर डाला गया जल, जंगल, जमीन के अलावा जन और जानवर के अधिकारों के बारे में भी बताया गया ! श्री जमरा द्वारा ग्राम सभा से संबंधित जानकारी बिन्दुवार दी गई ! 

ग्राम सभा माध्यम से आदिवासी समुदायों की संस्कृति रूढ़िवादी परंपराओं और मान्यताओं का संरक्षण करना 

• स्थानीय छोटे-मोटे विवादित मुद्दों को पारंपरिक ग्राम सभा बैठाकर मामलों का समाधान करने पर जोर डाला गया ! 

पंचायत की विकास योजनाओं का लाभ कैसे लेना है, योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे किया जाना हैं और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु ग्राम सभा द्वारा हितग्राही का चयन करना बताया गया !

• आदिवासी समाज में सामाजिक कुरेतिया जैसे दहेज, डीजे तथा दारू पर नियंत्रण करने हेतु जोर डाला गया अन्य कई सारे मुद्दे ओर श्री जमरा जी ने अपना अनुभव ग्रामीणों के साथ साझा किया !

        बैठक में उपस्थित ग्राम के बीट प्रभारी, श्री डीएस चौहान सहायक उप निरीक्षक थाना नानपुर द्वारा भी ग्राम सभा में भाग लिया ओर बताया कि, छोटे-मोटे विवादित मामलों को ग्राम सभा द्वारा सुलझाये जाऐ !

          ग्राम सभा के दौरान ग्राम के सरपंच महोदय, सचिव, ग्राम के बीट प्रभारी, ग्राम के पटवारी साहब, वरिष्ठ नागरिक ग्राम के शिक्षक, जागरूक युवा, सामाजिक कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता तथा अन्य कई सारे लोग उपस्थित रहे ग्राम सभा की जानकारी ग्राम पैसा मोबिलाईजर श्रीमती ममता चौहान ने दी !

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।