एल एन टी कन्ट्रक्शन द्वारा विश्व जल दिवस जारूकता के लिए पांच किलोमीटर मैराथन दौड़ का किया अयोजन
एल एन टी कन्ट्रक्शन द्वारा विश्व जल दिवस जारूकता के लिए पांच किलोमीटर मैराथन दौड़ का किया अयोजन
अलीराजपुर-एल एन टी कन्ट्रक्शन द्वारा रविवार 10 मार्च को विश्व जल दिवस हेतु जागरूकता अभियान के चलते मैराथन दौड़ आयोजित की गई।ज्ञात हो कि 22 मार्च को देशभर में विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है। L&T कन्ट्रक्शन द्वारा जनता को जल दिवस हेतु जागरूक करने के लिए पांच किलोमीटर दौड़ आयोजित की गई। यह दौड़ साईं सिटी से प्रारंभ होकर बस स्टैण्ड होते हुए नीम चौक पोस्टऑफिस चौराहा रामदेव मंदिर चौराहा पेट्रोल पंप होते हुए पंचेश्वर मार्ग से सिनेमा चौराहा से होते हुए पुनः साई सिटी पर समापन किया गया।
मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण संवर्धन तथा उपयोग के लिए लोगो को जागरूक करना था। दौड़ में L&T कन्ट्रक्शन अलीराजपुर का समस्त स्टाफ उपस्थित था वही यातायात पुलिस अलीराजपुर का सहरानीय योगदान रहा।