भारतीय पत्रकार संघ AIJ जिला अलीराजपुर की बैठक हुई आयोजित, फ़िरोज पठान जिलाध्यक्ष नियुक्त

0

भारतीय पत्रकार संघ AIJ जिला अलीराजपुर की बैठक हुई आयोजित, फ़िरोज पठान जिलाध्यक्ष नियुक्त

अलीराजपुर-मंगलवार 30 जनवरी को भारतीय पत्रकार संघ AIJ जिला अलीराजपुर इकाई की बैठक ग्राम लक्ष्मणि में आयोजित की गई। बैठक का आगाज सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता भारतीय पत्रकार संघ AIJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रम सेन ने की मुख्य अतिथि के रूप में जगराम दादा,सफाक़त दाऊदी, अफ़ज़ल हुसैन रहे। बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा,एकता समस्या के बारे में चर्चा की गई। विक्रम सेन द्वारा भारतीय पत्रकार संघ की नींव से लेकर वर्तमान में संघ की विकासित होने की बात पर प्रकाश डाला गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य अलीराजपुर जिले की इकाई की जिम्मेदारी सौपी जाए जिससे जिले में पत्रकारों को होने वाली असुविधा को दूर किया जा सके।

श्री सेन द्वारा अलीराजपुर जिला इकाई के लिए नानपुर के फ़िरोज पठान को जिलाध्यक्ष का दायित्व सौपा गया वही आशीष वाणी को यूथ विंग का जिलाअध्यक्ष बनाया गया। बैठक में आगामी 27 फरवरी को जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर संभावित कार्यक्रम आयोजित करने की चर्चा भी की गई। उक्त कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रदीप क्षीरसागर द्वारा किया गया आभार आशीष वाघेला द्वारा प्रकट किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा-लूट के पीड़ित परिवार ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार, घटना के पंद्रह दिन बाद भी नहीं हुई एफ आई आर दर्ज, एस पी ने दिया उचित कार्यवाही का आश्वासन-गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।