या हसन या हुसैन के नारौ ओर विशाल जुलुस के साथ हुआ ताजियो का विसर्जन

0 241
ad

या हसन या हुसैन के नारौ ओर विशाल जुलुस के साथ हुआ ताजियो का विसर्जन

मन्नातधारी शेरों का निकला जुलूस, ताजियों पर जाकर दी सलामी

आलीराजपुर मोहर्रम पर्व पर शनिवार को नगर में कई धार्मिक आयोजन हुए। दस दिन हजरत ईमाम हुसैन की याद में मनाए जाने वाले इस पर्व को समाजजनों ने आस्था एवं परम्परानुसार मनाया। समाजजनों ने मोहर्रम पर्व के योमे आशुरा के अवसर पर रोजा रखकर विशेष नमाज अदा कर खुदा की इबादत की। शनिवार दोपहर को नगर में कई मन्नतधारी युवक का विशाल जुलूस निकला। मोहर्रम पर ताजियादारों के साथ मन्नाती शेर बनकर ताजियों को सलामी देने का रिवाज कायम है। इस वर्ष नगर में 15 से 20 छोटे-बड़े मन्नाती शेर बनाए गए। इसमें बच्चों के साथ युवाजन भी शमिल थे। मन्नतधारी शेर का विशाल जुलूस नगर के प्रमुख मार्ग से निकला। जुलूस में शेर बने युवकों को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी। डीजे पर कव्वालियों की धुन पर युवा झूमते हुए नजर आए। इधर, मोहर्रम पर्व को लेकर नगर मे जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे।

या हसन या हुसैन के नारौ ओर विशाल जुलुस के साथ हुआ ताजियो का विसर्जन

हक हसैन मौला हुसैन, या हसन या हुसैन जेसे गगनभेदी नारौ एवं ढोल-ढमाको व डीजे की धुन के बिच रविवार सुबह नगर के प्रमुख मार्गो से ताजियो का विसर्जन जुलुस निकाला गया। ताजियो का परम्परानुसार कर्बला स्थित राक्सा नदी एवं नानपुर क्षैत्र के हथनी नदी व मौरासा तालाब पर विसर्जन किया गया। इसी के साथ मुस्लिम समाज के दस दिवसिय मोहर्रम पर्व का भी समापन हो गया। हजरत ईमाम हुसैन की शहादत दिवस पर मोहर्रम पर्व पर की दसवी तारीख शनिवार रात्री 8ः30 बजे सुभाष मार्ग, असाडपुरा खोदरी फलिया, मोलाना आजाद मार्ग, जामा मस्जिद क्षैत्र के ताजियो का जुलुस नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया। जुलुस बस स्टैण्ड होते हुए जामा मस्जिद चैक पहुंचा और ताजिये आमजनो की ज्यारत के लिए रखे गए। जहां पर विभिन्न समुदाय के श्रद्धालुओ ने आस्थास्वरुप दर्शन कर चढावा पेश किया। वही रात्रि मे दावलशाह मोहल्ला, कुम्हारवाडा एवं बहारपूरा मे भी ताजियो के दर्षन हेतु श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा। रविवार सुबह नगर के सभी ताजियो का विसर्जन जुलुस अखाडा के कलाकारो एवं ढोल-ढमाको व डीजे की धुन पर प्रमुख मार्गो से निकाला गया। जुलुस प्रमुख मार्ग होते हुए मुर्गी बाजार पहुंचा। इस दौरान मुर्गी बाजार चैक पर *राजस्थान कोटा* अखाडे के कलाकारो ने एक से बढकर एक करतब दिखांए। जिसे देखने वाले भी आश्चर्यचकित हो उठे। मुर्गी बाजार से सभी ताजियो को सिनेमा चैराहा से कर्बला स्थित राक्सा नदी, नानपुर की हथनी नदी व मौरासा तालाब पर विर्सजन हेतु चार पहिया वाहन के माध्यम से ले जाया गया। इधर पर्व को लेकर प्रषासन ने सुरक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए थे। जिसकी सराहना मुस्लिम समाजजनो द्वारा की गई। पर्व शांतितिपुर्ण सम्पन्न होने पर शहर काजी सैयद अफजल मियां, प्रभारी शहर काजी सैयद हनिफ मियां, मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष सरताज वारसी सहित मुस्लिम समाजजनो ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, बिजली विभाग एवं नपा प्रशासन सहित नगरवासियो का तहेदिल से आभार माना है।

मोहर्रम कमेटी से ये रहे उपस्थित

मोहर्रम कमेटी संरक्षक सैयद मोहशीन बाबा, अध्यक्ष सरताज वारसी, उपाध्यक्ष इमरान शाह, उपाध्यक्ष आसिफ शेख, शाहरुख मनिहार पुर्व मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष तसद्दुक जिया चंदेरी TJ चंदेरी, शाहरुख सिंगल मोजुद रहे। वहीं सहयोगी शहर की जलशा कमेटी सदर साजीद मकरानी 4u , एजाजुद्दीन नवाबी, सलाऊद्दीन नवाबी, परवेज कुरैशी टेन्ट, कब्रस्तान कमेटी सदर साबीर शैख , जुबेर निजामी पत्रकार, पैपु सेठ , साबीर भाई आली कमेटी सदर आकिब कुरैशी आदि उपस्थित रहे।

मन्नती शेर कमेटी

शेर कमेटी प्रभारी इमरान मेव द्वारा शेर निकालने की जिम्मेदारी JMA ग्रुप को दी गयी थी। जो इस प्रकार है।

J.M.A group से आरिफ, लालू,भय्यु,हनीफ, मोईन, नदीम, इन्तू,अजीम, कासिम, नटु, शाकिर, मोनू, सादिक, जुनेद फैजल कुरेशी, राजु, वशीम

जलसा कमेटी अलीराजपुर

शहर की तंजीम जलसा कमेटी द्वारा कही बरसों से छबील पिलाने का काम किया जा रहा है।

ये रहे उपस्थित

साजीद मकरानी 4u, सलाऊद्दीन नवाबी, हाजी एजाजुद्दीन मदनी, परवेज कुरैशी टेन्ट, साबीर शैख पत्रकार, इकबाल मदनी, पैपु सेठ, इस्हाक़ बच्चु, अनवर हुसैन निजामी, साजीद कुरैशी, आसिफ शेख साहब, तबु कुरैशी, राजा कुरैशी (देवास) अनवर बाबा,

समाज मे सभी ने छबील के स्टॉल लगाये

नगर में जगह जगह शरबत छबील के स्टांल लगाकर ताजियों की ज्यारत दर्शन करने आए जाइरिनो को शरबत पिलाया गया जिसमें कुरेशी बिरादरी के युवाओं ने भी हिस्सा लिया।

इनका रहा योगदान

आकिब कुरैशी, सोहेल कुरैशी, आवेश कुरैशी, रहीस कुरैशी, मजीद कुरैशी, साहिल कुरैशी, बिलाल कुरैशी

उक्त जानकारी मोहर्रम कमेटी मिडिया प्रभारी इरशाद मंसूरी द्वारा दी गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।