अलीराजपुर जिला पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
थाना आंबुआ क्षेत्रान्तर्गत 1860(4 लाख 46 हजार कीमत की) लीटर अंग्रेजी शराब जप्त
अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन भी जप्त किया गया
अलीराजपुर-15 जुलाई शनिवार अलीराजपुर जिला पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध धरपकड की कार्यवाही लगातार की जा रही है, इसी कडी में दिनांक 15-07-23 को आंबुआ पुलिस टीम को दैहात भ्रमण के दौरान मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई की हुई की राणापुर तरफ से ग्राम बड़ी जुवारी के रास्ते एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप वाहन से अवैध शराब परिवहन की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर आंबुआ पुलिस टीम के द्वारा नाकाबंदी हेतू ग्राम बावड़ी देकालकुआ फाटा पर घेराबंदी की गई। ग्राम बावड़ी देकालकुआ फाटा पर नाकाबंदी की दौराने एक सफेद रंग की पीकअप वाहन क्रमांक MP04 GA 7065 झीरण तरफ से आते दिखी, जिसे पुलिस टीम के द्वारा रोककर चैक किया गया तो वाहन चालक पुलिस को देखकर गाड़ी से उतरकर भागने लगा, जिसे आंबुआ पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा व अवैध शराब परिवहन के संबंध में पूछताछ करते उक्त शराब के संबंध में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जाकर शराब संबंधी कोई भी दस्तावेज होना नही पाया जानें से उक्त वाहन को पुलिस टीम द्वारा अपनें कब्जे मे लेकर थाना आंबुआ मे बोलेरो पीकअप वाहन कीमती 5 लाख रूपये व अवैध शराब 155 पेटी कुल 1860 लीटर कीमती 4,46,400रूपये की जप्त कर अपराध क्रमांक 217/2023, धारा 34-2,36, 46 आबकारी का दर्ज कर आरोपी वाहन चालक को गिरफतार कर प्रकरण को जांच में लिया गया तथा अवैधरूप से शराब परिवहन के संबंध में आंबुआ पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही मे था0प्र0 आंबुआ उनि दिलीप चंदेल, सउनि मनीष, आर प्रेमसिह, आर पींकू, आर राकेश, आर जुवानसिंह, आर दिलीप एवं आर चालक रोशन का सराहनीय योगदान रहा है।