MDM पाउडर में पकडाया युवक सुत्रों से मिली जानकारी कांग्रेस के किसी बड़े नेता के करीबी होने की खबर आ रही है।

0

MDM पाउडर में पकडाया युवक सुत्रों से मिली जानकारी कांग्रेस के किसी बड़े नेता के पुत्र के होने की खबर आ रही है।

जोबट संवाददाता

जोबट से इस वक्त की बड़ी खबर अलीराजपुर जिले के जोबट में MDM पाउडर में पकड़ाया युवक कांग्रेस के किसी बड़े नेता के पुत्र होने की खबर कोन है फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है मगर कुछ लोगों ने पुलिस से जानकारी में पाया कि पाउडर मिला तो है पर काफी कम मात्रा में मिला है मिली जानकारी के अनुसार जोबट  में ये  मानक प्रदार्थ काफी समय से फल फुल रहा है MDM पाउडर को रजनीगंधा जैसे पाऊच में खाया जाता है जिसकी अनुमानित कीमत किलो में 40 लाख के आस पास होती है जोबट नगर में इस की सिकायत मौखिक रुप से जनहित में कहीं बार सुचना दी गयी थी।

बड़ा सवाल ग्राहक हैं तो डिलर भी होगा

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मानक प्रदार्थ काफी कम मात्रा में मिला है वो नशे के तौर पर युज के लिए लिए रखा होगा पर सवाल यह है कि अगर खरीददार है तो बेचवाल भी होगा आखिर यह मानक प्रदार्थ आया कहां से इसकी जांच होनी चाहिए ताकि इन नसेडियो पर रोक लगाई जा सके।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.