जोबट पुलिस थाना प्रभारी शेरसिंह बघेल का आकास एवं अजाक्स संगठन ने किया स्वागत

0 158
ad

जोबट पुलिस थाना प्रभारी शेरसिंह बघेल का आकास एवं अजाक्स संगठन ने किया स्वागत

जोबट/अलीराजपुर:-आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) अजाक्स एवं जयस संगठन के पदाधिकारियों ने जोबट पुलिस थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ नवीन थाना प्रभारी श्री शेरसिंह जी बघेल का मीठा मुह कराकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया,साथ ही आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) के जिला उपाध्यक्ष लालसिंह डावर ने जोबट क्षेत्र के परिवेश के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत करवाया गया और साथ ही बघेल साहब से निवेदन किया गया हैं कि छोटे छोटे वाद विवाद के घरेलू मामले में भी अक्सर लोग थाने पहुंच जाते है,और सीधे एफ आई आर दर्ज करने की मांग करते है, और बाद में कोर्ट कचहरी के चक्कर मे लाखों रुपये दोनो पक्षों के बर्बाद होते हैं ऐसे मामलों को पैसा एक्ट के तहत गठित विवाद निवारण समिति के माध्यम से निराकरण करने के लिए निवेदन किया गया है। पुलिस थाना क्षेत्र के गांवों में समज़ाइस दी जाकर प्राथमिकता के आधार पर गांव के विवाद को गाँव में ही निपटारा किये जाने की समज़ाइस देने पर चर्चा की गई है।जिस पर थाना प्रभारी बघेल जी ने कहा कि हम हर परिस्थितियों को समझते है,और सुनते भी हैं और अधिकतर वाद विवाद वाले प्रकरण शराब पीने की वजह से होते है। जितने भी केस होते हैं वह 15, 20,25 उम्र के युवकों के द्वारा ही अधिक किये जाते है तथा जो शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने के कारण अधिकतर नवजवान अपनी जान तक गंवा देते है। उन्हें भी समज़ाइस देने की आवश्यकता बताया है।आकास,अजाक्स एवं जयस के द्वारा जो समाजिक रूप से जो काम आप लोगों के द्वारा किये जा रहे है वह अनुकरणीय हैं।परन्तु विशेष रूप से नशा खोरी बंद हो ऐसे कार्य भी समाज हित में करने की जरूरत बताया है।इस अवसर पर जयस के सुनील चौहान, भारत चौहान,आकास के श्री बिसनसिंह चौहान, श्री थानसिंह जी भयडिया,राजूसिंह जी डावर,पातालसिंह जी चौहान,अंतरसिंह जी रावत,चेतनसिंह जी इश्किया,राजूसिंह जी डावर,आदि कार्यकता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।