भाई बना भाई के लिए काल, छोटे भाई ने बड़े भाई का सर धड़ से अलग कर निर्मम हत्या करदी

1

भाई बना भाई के लिए काल, छोटे भाई ने बड़े भाई का सर धड़ से अलग कर निर्मम हत्या करदी

आलीराजपुर जिले के ग्राम बखतगढ़ थाना अंतर्गत के ग्राम अट्ठा में छोटे भाई ने बड़े भाई पर हमला कर दिया आरोपी ने बड़े भाई का सिर धड़ से अलग कर निर्मम हत्या कर दी। अट्ठा में रहने वाले दो भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसमें छोटे भाई ने फालिया मारकर गर्दन धड़ से अलग कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

पुलिस के अनुसार मृतक का नाम खजान पिता अजमा है। उस पर छोटे भाई गुरदान पिता अजमा ने हमला कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि शराब के नशे में दोनों भाई आए दिन विवाद करते थे। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है। दोनों में रंजिश किस बात को लेकर थी, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपी की तलाश कर रही है।

1 Comment
  1. Monika Chouhan says

    बहुत दुखद हादसा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा