मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।
पूर्व मे भी अपनी मांगो को लेकर भूख हड़ताल तथा अर्ध नग्न होकर कर चुके है प्रदर्शन
अलीराजपुर – सहकारी समिति (पैक्स) कर्मचारियों के प्रदेश व्यापी आंदोलन मे जिला अलीराजपुर के सहकारिता समिति के कर्मचारियों द्वारा समर्थन देते हुए गुरुवार को कलेक्टर महोदय, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, उप पंजीयक सहकारिता, नोडल महोदय DCCB को अनेक मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा गया। सहकारिता समिति कर्मचारी अलीराजपुर जिला इकाई स्थानीय सहयोग गार्डन मे एकत्रित होकर रैली के रूप मे जिला सयुक्त कार्यालय पहुँचे जहा पर अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत कर दिनांक 6 अगस्त से 21 अगस्त तक काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए विरोध प्रकट करेंगे। 22 अगस्त को प्रदेश के समस्त पैक्स के 55 हजार कर्मचारी भोपाल मे मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के विरोध मे सामूहिक त्याग पत्र माननीय मुख्यमंत्री महोदय को सौपेंगे।