गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा

0

गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा

 गुरुपूर्णिमा पर माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का किया सीधा प्रसारण

सोण्डवा- उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं माननीय मुख्यमंत्री के मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दिखाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रो. एस. एल. देवड़ा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
प्रो. देवड़ा ने अपने उदबोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन मे गुरु का बड़ा महत्व होता है गुरु पर विश्वास है तो वह कभी असफल होने नही देगा बशर्त उनके बातए मार्ग पर चले।
प्रो. देवड़ा ने कहा कि गुरु ही अज्ञानता से ज्ञान की और ले जाता है और एक अच्छे नागरिक का निर्माण करता है। भारत मे गुरु-शिष्य का संबन्ध प्राचीन पंरपरा है इसलिए भारतीय संस्कृति में गुरु पूर्णिमा भी अहम महत्व है। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य प्रो. राजेश बारिया ने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर लक्ष्य के प्रति संकल्प लेकर अपना भविष्य संवारने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी दयाराम सोलंकी ने भी गुरु के प्रति अपने विचार प्रकट किए। स्वागत उदबोधन क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मोहनकुमार डोडवे द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. मुकेश अजनार ने किया एवं धन्यवाद आभार डॉ. कविता चौहान ने माना। कार्यक्रम में डॉ. विशाल देवड़ा, सुश्री रंजना मालवी , डॉ. संजय हिरवे एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐ उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा