कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।

0

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।

जयस जिला अध्यक्ष अरविन्द कनेश ने कलेक्टर का माना आभार

अलीराजपुर:- ग्राम सोमकुआ ताम्बा बयडी फलिये का राजु पिता लुदरिया डुडवा, उम्र 31वर्ष, जाति भील कैंसर की गंभीर बिमारी से ग्रसित हैं। जिसकी जानकारी गांव के युवा कार्यकता देवा कनेश एवं विजय कनेश तथा परिजनों के द्वारा जयस जिला अध्यक्ष अरविन्द कनेश से मिलकर अवगत करवाया गया कि गांव का भूमिहिन गरीब आदिवासी मजदूर राजु पिता लुदरिया डुडवा निवासी ग्राम सोमकुंआ तहसील अलीराजपुर कैंसर की गंभीर बिमारी से ग्रषित हैं और वह मजदूर कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था,उसे 03 माह पूर्व से कैंसर की गंभीर बिमारी से ग्रसित हैं और राजू डूडवा का उपचार जामनगर (गुजरात) में चल रहा है। जिसमें उसके पास जो भी था,उसे बेचकर इलाज कराने में काफ़ी रूपये खर्च कर दिए हैं अब वह अपना ईलाज नहीं करवापा रहा हैं।अरविन्द कनेश ने कलेक्टर महोदय को आवेदन देकर ईलाज हेतु आर्थिक सहायता स्वीकृत करने की मांग गईं थी। कलेक्टर डॉ.अजय अरविन्द बेडेकर से तत्काल संज्ञान में लेकर 25 हजार रूपये रेडक्रास सोसायटी से स्वीकृत कर आर्थिक सहायता प्रदान की गईं हैं।अरविन्द कनेश ने कलेक्टर डॉ.अजय अरविन्द बेडेकर का आभार व्यक्त कर किया हैं। इस अवसर पर भुरू मंडलोई,देवा कनेश, रिबिन भूरिया एवं प्रेम मोरिया आदि उपस्थित थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।-