जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा

0

जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा

भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट 

मनावर :– डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे संसद में अपने भाषण में उन्होंनें धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की अगस्त 1952 में जम्मू कश्मीर की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि ”या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊंगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूंगा” उक्त बात यहां डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (धार )ग्रामीण जिला कार्यालय मनावर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनोद शर्मा ने स्मृति दिवस कार्यक्रम मे कहे आपने आगे कहा की जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है डॉ. श्याम मुखर्जी अपने संकल्प को पूरा करने के लिये 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े वहां पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया 23 जून 1953 को जेल में रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गयी जेल में उनकी मृत्यु ने देश को हिलाकर रख दिया और परमिट सिस्टम समाप्त हो गया उन्होंने कश्मीर को लेकर एक नारा दिया था,“नहीं चलेगा एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान” नहीं चलेगा.. स्मृति दिवस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष चंचल पाटीदार ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जीवन वृतांत साथ ही केंद्र की मोदी सरकार बलिदानी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने वाली केंद्र की सरकार की उपलब्धियां को बताया इस अवसर पर शिवराम कन्नौज , नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार ने भी विचार व्यक्त किया. अपने राष्ट्र के प्रति अलख जगाने वाले भारत माता के सच्चे सपूत जनसंघ के संस्थापक व हमारे पथ प्रदर्शक परम श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस पर भारतीय जनता पार्टी ( धार )ग्रामीण द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि के पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर भाजपा (धार )ग्रामीण के प्रत्येक मंडल केंद्र के प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किए गए

      यहां धार जिला ग्रामीण कार्यालय मनावर में कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनोद शर्मा , भाजपा धार ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार , लोकप्रिय जनप्रतिनिधि शिवराम कन्नौज , नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार.जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन, कपिल सोलकी, वरिष्ठ समाज सेवी लुणाजी काग गुलाटी मंचासीन अतिथियों द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम में शुभारंभ किया कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा ,महिला मोर्चा जिला मंत्री सोनू श्रीवास्तव ,नगर मंडल अध्यक्ष मोनू पाटीदार , सिंघाना मंडल अध्यक्ष प्रकाश पाण्डेय, मनावर ग्रामीण सोहन सोहन सोलंकी बाकानेर मंडल अध्यक्ष अरविंद तंवर , वरिष्ठ पार्षद कैलाश राठौर (काका) आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे स्मृति दिवस कार्यक्रम का संचालन . वरिष्ठ भाजपा उपाध्यक्ष रामेश्वर पाटीदार ने . आभार वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम मुकाती ने माना…

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा