जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

0

जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

साबीर शैख की रिपोर्ट 

बाग थाना क्षेत्र के ग्राम भोरकुंडिया के रहने वाले इकेश को अपनी ही मां और उसके प्रेमी ने गोली मार के हत्या करदी सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मृतक क्लेश की मां ग्राम टकारी अपने मायके में 2 साल से उसके प्रेमी के साथ रह रही थी जिसका प्रेमी ग्राम भोरकुंडीया का ही निवासी था वही उसका ससुराल भी था मृतक इकेश वहा उसे उसको समझाने आया था कई बार समझाने की कोशिश की मगर हर बार नाकाम रहा मगर उसने अपनी कोशिश जारी रखी और इकेश आज दिनांक 14/6/2025 टाइम 11 बजे समझाईश के दोरान बात बात में विवाद हो गया विवाद के कारण उसकी ही मां ने बेटे को गोली मारकर हत्या कर दी मृतक इकेश की मां और उसका प्रेमी फरार हो गए बाग पुलिस ने तत्काल फुर्ती दिखाकर गिरफ्तार करलिया।

फिलहाल पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार करलिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।-