जेन मुनि संतो ओर पुजारियों पर हमले चिंताजनक युवा कांग्रेस ने ज्ञापन सौंप कर कठोर दंड देने की मांग रखी।

0

जेन मुनि संतो ओर पुजारियों पर हमले चिंताजनक युवा कांग्रेस ने ज्ञापन सौंप कर कठोर दंड देने की मांग रखी।

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई और जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम राठौड़ जी के नेतृत्व में ज्ञापन प्रेषित किया गया 

साबीर शैख की रिपोर्ट 

विगत वर्षो मे देखा गया है, कि निरंतर मध्यप्रदेश मे आये दिन दलित आदिवासी पिछडो वर्गों पर अत्याचार में वृद्धि हो रही है। और अब तो मध्यप्रदेश मे साधु संत भी सुरक्षित नहीं है। विगत कुछ दिनो पहले मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में तीन जैन मुनियों पर हुआ हमला बेहद चिंताजनक है। धर्म गुरुओं के साथ हुए इस तरह के हमले भाजपा प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े करते हैं।

अतः इस प्रकार के कृत्य करने वाले गुंडे प्रवृत्ति के लोगो पर शक्त से शक्त कार्यवाही कर एक मिशाल कायम की जाय, जिससे की विगत समय में ऐसा कृत्य करने से पहले विचार अवश्य करे इसी क्रम में देवास के माता मन्दिर परिसर में भी पडितजी के साथ जिस तरह रात के समय मारपीट और पठ खुलवाने का कृत्य किया गया है वह कतई सही नहीं ठहराया जा सकता

कही न कही प्रदेश में पुलीस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगता है मेरा प्रदेश सरकार से ओर मुख्य मंत्री जी से अनुरोध है कि इस घटना को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न घटित हो इसी को लेकर युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देते समय ,पार्षद कृष्णा मावड़ा मंडल अध्यक्ष धनसिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश पचाया,सरपंच नीलेश चौहान आई टी जिला अध्यक्ष मनिष चौहान,नितिन भिंडे, प्रदीप सोनी केरला चौहान, विक्की डूडवा, जुवान डूडवा, बबलू बरिया गोलू डावर,दुर्गेश भाई,नंदू भाई,रोशन गोविन्द भाई,

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा