युवती के अपहरण की रिपोर्ट कर लोट रहे लोगो पर आरोपी के परिजनों ने फालिये और तीर कमान से किया हमला,चार लोग हुए घायल

0

युवती के अपहरण की रिपोर्ट कर लोट रहे लोगो पर आरोपी के परिजनों ने फालिये और तीर कमान से किया हमला,चार लोग हुए घायल

✍️साबीर शैख की रिपोर्ट 

अलीराजपुर -आमखुट चौकी अंतर्गत युवती का अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट कर लोट रहे लोगो पर आरोपी के परिजनों द्वारा तीर कमान व फालिये से हमला कर दिया जिसमे कुल चार लोग घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम आमखुट की युवती को कुछ बदमाश गलत इरादे से अपहरण कर गुजरात ले जा रहे थे यह बात युवती के परिजनों को पता चली तो उन्होंने तुरंत मोबइल के जरिये उक्त रास्ते के सभी परिचित लोगो को घटना की जानकारी दी की क्रेटा कार से एक युवती (नाम गुप्त रखा गया है) को जबरन उठा कर ले जाया जा रहा है बहुत कोशिश के बाद गुजरात के भोगादेव ग्राम थाना झोज मे उक्त आरोपियों को पकड़ लिया गया तथा कट्ठीवाड़ा थाने पर लाया गया। 

घायलो मे

 जिसमे सुखलिया पिता खुमला उम्र 45 को कान व पीठ पर फालिये से,मनीष पिता सुखरिया उम्र 23 को पीठ पर फालिये से,संजू पिता चुहि उम्र 21 को सर मे फालिये से, चुहि पिता खुमला को कंधे व पैर मे तीर से वार कर घायल कर दिया जिनका उपचार जिला चिकित्सालय मे जारी है। आमखुट चौकी प्रभारी विक्रम लाखन ने बताया की घायलों के कथन के आधार पर आरोपीओ की धर पकड़ की जाएगी फिलहाल सभी आरोपी अज्ञात है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।-