अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल ने किया जनरल परेड का निरीक्षण

0

✍️साबीर शैख की रिपोर्ट 

अलीराजपुर पुलिस विभाग में परेड को अनुशासन की जड़ माना जाता है, इसलिये पुलिस के लिये नियमित साप्‍ताहिक परेड कराई जाती है । परेड से पुलिस फोर्स का न केवल अनुसाशन अच्‍छा होता है बल्कि इसके साथ ही उनमें टीम वर्क के रूप में कार्य करने की क्षमता बड़ती है एवं शरीरिक व मानसिक रूप से स्‍वास्‍थ भी रहते है इसी तारतम्‍य में आज दिनांक 08.04.25 को प्रात: पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउण्‍ड पर जनरल परेड का आयोजन किया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल द्वारा परेड की सलामी उपरांत प्लाटून वार परेड निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों का टर्न आउट देखा गया एवं अच्‍छे टर्नआउट वाले पुलिस कर्मियों को पुरूष्‍कृत कर प्रोत्‍साहित किया गया तो कमी वालों को सुधार करने की समझाइश दी गई ।तत्‍पश्‍चात प्‍लाटून कमांडरों द्वारा अपने-अपने प्‍लाटून को एकल रूप से परेड अभ्‍यास कराया गया । 

रक्षित निरीक्षक श्री इनोद रंधावा व टू आई सी सूबेदार शिवम् गौस्वामी ने परेड का संचालन किया।अंत में मार्चपास्ट कर परेड का समापन हुआ। 

जनरल परेड में एसडीओपी अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार,उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री सतीश द्विवेदी सहित पुलिस लाईन का बल, कार्यालय का बल,थानो का बल ,थाना यातायात, के पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए |

परेड करने से पुलिस कर्मियों में टीम वर्क की भावना बढ़ती हैं और पुलिस कर्मियों की कार्यकुशलता एवं अनुशासन में सुधार आता हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।-