मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन

0

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन

अलीराजपुर – मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश भर मे मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व मनाया जा रहा है इस कड़ी मे अलीराजपुर पुलिस कप्तान श्री राजेश व्यास द्वारा 16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बैंड प्रस्तुति का आयोजन किया गया । स्थानीय फ़तेह क्लब ग्राउंड पर 16 दिसम्बर सोमवार को जिला पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर *पुलिस बैंड प्रस्तुति* का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम दोपहर 3 बजे प्रारम्भ हुआ जिसमे अलीराजपुर कलेक्टर श्री अभय अरविंद बेडेकर पुलिस कप्तान श्री राजेश व्यास नगर के जनप्रतिनिधि व स्कूल के बच्चे आमंत्रित रहे। कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा विजय दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए 16 दिसंबर विजय दिवस क्यों मनाया जाता है यह बताया। उसके बाद पुलिस बैंड द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रगान की प्रस्तुती पेश की गयी बाद मे देशभक्ति से जुड़े आठ गीतों पर पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुति दी गयी।

यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री अभय अरविंद बेडेकर, पुलिस कप्तान श्री राजेश व्यास, , डीएसपी श्री अटोदे थाना प्रभारी सोनू सिटोले, नगरपालिका उपाध्यक्ष साबिर बाबा, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष (मकू ) परवाल, प्रभारी शहर काज़ी सय्यद हानिफ़ मियाँ, मुस्लिम समाज अध्यक्ष जुबेर निजामी, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी, गोविंदा गुप्ता, पुलिस स्टाफ समेत स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे आभार डी एस पी श्री अटोदे द्वारा माना गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा